Advertisement

Deepika Padukone को किया गाउन ने परेशान, छूटे पसीने, रेड कारपेट पर लड़खड़ाईं

दीपिका पादुकोण ने कान्स के रेड कारपेट पर ऑरेंज गाउन पहनकर वॉक किया. उनका ये गाउन बेहद स्टाइलिश था. दीपिका के इस ड्रामेटिक गाउन की ट्रेन की वजह से उन्हें चलने में काफी दिक्कत हुई. उनकी ट्रेन बार बार उनके पैरों में फंस जाती. वे फिर ट्रेन को पीछे करतीं फिर जैसे ही थोड़ा सा आगे चलतीं फिर अपनी ड्रेस के साथ स्ट्रगल करती नजर आईं.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • कान्स 2022 में छाईं दीपिका पादुकोण
  • दीपिका के स्टनिंग लुक्स वायरल
  • कान्स की जूरी मेंबर में शामिल हैं दीपिका

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टनिंग लुक्स से कहर बरपा रही हैं. फैंस को तो बस हर दिन एक्ट्रेस के ड्रीमी लुक्स का ही इंतजार रहता है. अब दीपिका का लेटेस्ट लुक ही देख लीजिए, ऑरेंज गाउन में रेड कारपेट पर दीपिका ने हुस्न का जलवा बिखेरा. लेकिन कहते हैं ना फैशन के साथ रिस्क भी लेना पड़ता है. ठीक ऐसा ही दीपिका के साथ भी हुआ.

Advertisement

दीपिका का ड्रीमी लुक

दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को कान्स के रेड कारपेट पर ऑरेंज गाउन पहनकर वॉक किया. उनका ये गाउन बेहद स्टाइलिश था. एक्ट्रेस ने ग्रीन ईयरिंग्स, ऑरेंज लिपस्टिक, फ्लॉलेस मेकअप, मैसी हेयरपन, ऑरेंज प्रिंटेड हील्स के साथ Ashi Studio का ये स्टनिंग गाउन पहना. दीपिका रेड कारपेट पर जूरी मेंबर्स के साथ पोज दे रही थीं. वे सभी फिल्म L'innocent की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. दीपिका के इस ड्रामेटिक गाउन की ट्रेन की वजह से उन्हें चलने में काफी दिक्कत हुई.

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 5: भूल भुलैया 2 की कमाई ने किया सरप्राइज, 100 करोड़ कमाने की ओर

गाउन की वजह से दीपका का वॉक करना हुआ मुश्किल

उनकी ट्रेन बार बार उनके पैरों में फंस जाती. वे फिर ट्रेन को पीछे करतीं फिर जैसे ही थोड़ा सा आगे चलतीं फिर अपनी ड्रेस के साथ स्ट्रगल करती नजर आईं. अब जब पैदल चलने में इतनी दिक्कत हो रही हों तो सोचिए दीपिका को सीढ़ियां चढ़ने में कितनी परेशानी हुई होगी. सीढियां चढ़ते वक्त दीपिका ने अपनी ट्रेन को हाथ में पकड़ा और फिर सीढ़ियां चढ़ीं. जहां बाकी के जूरी मेंबर्स आपस में बात कर रहे थे पोज दे रहे थे, वहीं दीपिका पादुकोण अपनी ड्रेस को ही ठीक करती दिखीं.

Advertisement

लोगों ने लिए मजे

दीपिका का उनकी ड्रेस के साथ ये रियल स्ट्रगल देख कई लोगों को उनसे सहानुभूति है, तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का ये भी कहना है कि दीपिका की असिस्टेंट कहां है उनकी मदद के लिए, ड्रेस संभालने के लिए. यूजर्स ये देखकर हैरान हैं कि दीपिका अपनी ड्रेस को खुद ही मैनेज कर रही हैं. एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा- तो इसलिए तस्वीर में हर कोई हंस रहा है.

Cannes 2022: वन ऑफ शोल्डर गाउन में Deepika Padukone ने कान्स में बिखेरा जलवा, ड्रीमी लुक पर फिदा हुए रणवीर
 

चलिए ट्रोलिंग की बात तो हो गई, अब बात करते हैं दीपिका के लुक की. जिस पर उनके पति रणवीर सिंह फिदा हो गए हैं. दीपिका की तस्वीर पर रणवीर ने प्यार लुटाते हुए लिखा- ये सब कुछ है. सेलेब्स ने दीपिका के लुक को स्टनिंग बताया है. आपको कैसा लगा दीपिका का ऑरेंज गाउन वाला लुक.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement