Advertisement

मां के बर्थडे के लिए बेंगलुरु पहुंची दीपिका पादुकोण, कुछ ऐसा है फैमिली प्लान

दीप‍िका को शुक्रवार रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वे व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर ब्लू कोट डाले और डेनिम्स पहने नजर आईं. दीप‍िका के आने के कुछ देर बाद रणवीर सिंह को लगेज के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया.

दीप‍िका पादुकोण दीप‍िका पादुकोण
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • मां के बर्थडे के लिए बेंगलुरु पहुंचीं दीप‍िका
  • एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह भी आए नजर
  • पर‍िवार संग बनाया प्लान

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण न सिर्फ प्रोफेशनल लेवल पर काम को लेकर डेडिकेटेड हैं बल्कि वह पर‍िवार के लिए भी वक्त निकालना बखूबी जानती हैं. हाल ही में दीप‍िका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कुछ देर बाद एक्टर रणवीर सिंह भी एयरपोर्ट पर लगेज के साथ नजर आए. सूत्रों के मुताबिक वे दीप‍िका बेंगलुरु के लिए रवाना हुई हैं. 

दरअसल, दीप‍िका अपनी मां उजाला पादुकोण के बर्थडे के लिए गई हैं. बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्री होने के बावजूद दीपिका कुछ खास मौकों पर अपने परिवार के साथ समय बिताती हैं. साल के ऐसे कुछ खास ओकेजंस हैं जब वे अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने बेंगलुरु का रुख करती हैं. इन खास दिनों में फैमिली मेंबर्स का जन्मदिन और गणपति व दीवाली जैसे त्यौहार शामिल हैं. 

Advertisement

ऐसा है मां के बर्थडे का प्लान 

ऐसा ही एक खास अवसर 14 अगस्त को आता है क्योंकि इस दिन उनकी मां का जन्मदिन होता है. इसलिए उनके साथ व अपने पापा प्रकाश पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण के साथ समय बिताने के लिए दीपिका बेंगलुरु पहुंच गई हैं. करीबी सूत्र की मानें तो, इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक पारिवारिक डिनर का आयोजन किया गया है, साथ ही अपने इस शॉर्ट ट्रिप में जितना हो सके दीपिका उतना उनके साथ वक्त बिताना चाहती हैं. 

दीपिका पादुकोण ने पूरी की शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग, शेयर की BTS फोटोज

एयरपोर्ट पर दीप‍िका पादुकोण

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए दोनों सेलेब्स 

दीप‍िका को शुक्रवार रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वे व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर ब्लू कोट डाले और डेनिम्स में नजर आईं. दीप‍िका के आने के कुछ देर बाद रणवीर सिंह को लगेज के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. एक्टर व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ओवरकोट पहने नजर आए.  

Advertisement
एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह

(फोटो क्रेड‍िट: योगेन शाह)  

10वीं में पढ़ाई छोड़ सिंगिंग करने लगी थीं सुनिधि, ऐसे मिला फिल्मों में मौका

शकुन बत्रा की फिल्म की पूरी की शूट‍िंग 

दीपिका के ये फैमिली विजिट्स साबित करते हैं कि वह अपने परिवार के कितना करीब हैं और एक बेटी होने का फर्ज भी अच्छी तरह निभा रही हैं. वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्ट्रेस ने हाल ही में शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूट‍िंग पूरी की है. उन्होंने फिल्म के सेट से एक बीटीएस फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement