
एक्टर दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा अपनी आगामी फिल्म 'गहराइयां' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. सोमवार को ये सभी अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने जो आउटफिट पहना था, वह चर्चा का पात्र बना. बैकलेस, ऑरेंज कट-आउट ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. हालांकि, कुछ यूजर्स को उनका यह आउटफिट अच्छा नहीं लगा और उन्होंने दीपिका की तुलना उर्फी जावेद से कर डाली.
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, "दीपिका और अनन्या, लगता है दोनों ही उर्फी से इंस्पायर हो गई हैं." एक और यूजर ने लिखा, "बेहद खराब कपड़े." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "दीपिका का फैशन सेंस उर्फी से इंस्पायर क्यों नजर आ रहा है?" वहीं, एक और ने लिखा, "कपड़ों की कमी हो गई है लगता है." बता दें कि 'गहराइयां' में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर अहम रोल निभाते नजर आएंगे.
दीपिका पादुकोण के पास काफी दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. 'गहराइयां' के अलावा दीपिका की झोली में 'पठान' और 'फाइटर' है. एक्ट्रेस शाहरुख खान और ऋतिक रोशन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. कुछ समय पहले दीपिका '83' में रोमी भाटिया की भूमिका निभाती नजर आई थीं. इस फिल्म में यह रणवीर सिंह की रील लाइफ पत्नी बनी थीं.
दीपिका ने दिए इंटीमेट सीन्स, 'गहराइयां' देखकर कैसा है रणवीर सिंह का रिएक्शन
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने ऋतिक संग अपनी केमिस्ट्री और फिल्म साइन करने को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी. कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे सिर्फ चाहत की बात नहीं है, पर कई और भी बातें होती हैं. सही स्क्रिप्ट, सही डायरेक्टर, आपकी जिंदगी का सही समय. कई चीजों के आधार पर फैसला लेना होता है. तो हां, ये हम दोनों के साथ आने का सही समय है.