Advertisement

Delhi Crime Season 2 Trailer: कच्छा-बनियान गिरोह की भयानक हत्याओं को रोकने आ गईं 'मैडम सर'

नेटफ्लिक्स की सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को जनता ने बहुत पसंद किया था. पहले सीजन में निर्भय रेप केस की कहानी दिखाने वाले इस शो का दूसरा सीजन अब आने वाला है. 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' का ट्रेलर आ गया है और शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल का शो बहुत दमदार लग रहा है.

दिल्ली क्राइम सीजन 2 ट्रेलर दिल्ली क्राइम सीजन 2 ट्रेलर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो 'दिल्ली क्राइम' में निर्भया गैंग रेप से जुड़ी कहानी देखने के बाद ऑडियंस की आत्मा कांप उठी थी. दिल्ली के सबसे पेंचीदा और चर्चित अपराध में से एक को हल करने की कहानी लेकर ये शो एक बार फिर से वापिस लौट रहा है. 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' (Delhi Crime Season 2) का ट्रेलर आ चुका है और इसे देखते हुए आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

Advertisement

सीजन 2 की कहानी में एक गैंग है जो बुजुर्गों की बेरहमी से हत्याएं कर रहा है. 'दिल्ली क्राइम 2' का ट्रेलर यहीं से शुरू होता है. शेफाली शाह (Shefali Shah) एक बार फिर से दिल्ली पुलिस की डीसीपी वार्तिका चतुर्वेदी के रोल में नजर आती हैं. उनके साथ ही ट्रेलर में सीजन 1 की टीम से राजेश तैलंग (Rajesh Tailang), रसिका दुग्गल (Rasika Duggal) और बाकी कलाकार भी अपने किरदारों में नजर आते हैं.

दिल्ली क्राइम सीजन 2 ट्रेलर सीन

इस बार हल होगी ये गुत्थी

ट्रेलर में आगे पता चलता है कि रॉड, हथौड़े और चाकू से बुजुर्गों की निर्मम हत्याएं करने वाले इस गैंग का नाम है कच्छा बनियान गैंग. जो लोग खबरों पर नजर रखते हैं उन्हें याद होगा कि दिल्ली एनसीआर में ऐसे ही एक मिलते-जुलते गैंग के कई भयानक अपराध सुर्खियों में आते रहे हैं.  

Advertisement
दिल्ली क्राइम सीजन 2 ट्रेलर सीन

'दिल्ली क्राइम सीजन 2' की कहानी में एक नैतिक ट्विस्ट भी है. अपराध को रोकने के लिए आगे बढ़ रही दिल्ली पुलिस की टीम जिन लोगों को गिरफ्तार करती है, वे दिल्ली की बस्तियों से आते हैं. ये बड़े बड़े घरों में कुक, मेड और ड्राईवर जैसे काम करते हैं.

दिल्ली क्राइम सीजन 2 ट्रेलर सीन

भयानक अपराध में शक की सुई इन बस्तियों की तरफ घूम जाने से, बड़े घरों के लोग इन्हें काम से निकालने लगते हैं और इनसे काम छिन जाने का डर भी पैदा हो जाता है. ऊपर से ऐसी बस्तियों से आने वाले लोगों पर पुलिस और लोगों का पूर्वाग्रह भी भारी है कि 'ये तो पैदा ही क्रिमिनल होते हैं.' यहां देखिए 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' का ट्रेलर:

एक भयानक अपराध की कहानी के साथ शो की दमदार कास्ट भी ट्रेलर को जोरदार बना रही है. 'दिल्ली क्राइम' के पहले सीजन में सिनेमेटोग्राफी, साउंड और एडिटिंग बेहतरीन थी.

सीजन 2 के ट्रेलर में भी जितनी झलक मिल रही है उसके हिसाब से, इस बार भी शो इन तकनिकी पहलुओं पर दमदार लग रहा है. शो कैसा है इसका रिव्यू भी आपको हम जरूर देंगे. 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement