Advertisement

Delhi-Mumbai में सर्दी से बुरा हाल, वायरल हुआ Disha-Amitabh का ये मजेदार मीम

एक तरफ दिशा पाटनी का ब‍िक‍िनी में स‍िजल‍िंग अंदाज है तो दूसरी ओर चादर लपेटे अमिताभ बच्चन की तस्वीर. इस तस्वीर में जो सबसे खास बात है वो है इसका कैप्शन. वायरल मीम के एक तरफ दिल्ली के लिए तो दूसरी तरफ मुंबई के लिए कैप्शन दिया गया है.

दिशा पाटनी-अमिताभ बच्चन दिशा पाटनी-अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • दिल्ली-मुंबई में ठंड का कहर
  • वायरल हुआ ये फनी मीम

दिल्ली की सर्दी गाना ऐसे ही नहीं बना, यहां की ठंड वाकई खून जमा देने वाली होती है. जिस तरह दिल्ली में गर्मी का कहर होता है, ठीक वैसे ही ठंड ने भी कोहराम मचा रखा है. हर रोज तापमान थोड़ा और नीचे ग‍िरता जा रहा है. मुंबई में भी तापमान ग‍िर गया है, पर दिल्ली वालों के लिए यह ठंड कुछ भी नहीं है. इसी ठ‍िठुरन के बीच लोगों ने बॉलीवुड सेलेब्स पर कुछ फनी मीम्स बना डाले हैं, जो कंपकंपाते होठों पर हंसी ले आएगी. 

Advertisement

एक तरफ दिशा पाटनी का ब‍िक‍िनी में स‍िजल‍िंग अंदाज है तो दूसरी ओर चादर लपेटे अमिताभ बच्चन की तस्वीर. इस तस्वीर में जो सबसे खास बात है वो है इसका कैप्शन. वायरल मीम के एक तरफ दिल्ली के लिए तो दूसरी तरफ मुंबई के लिए कैप्शन दिया गया है. मीम के मुताब‍िक- जब दिल्ली में तापमान 10 डिग्री होता है तब साउथ दिल्ली की लड़क‍ियां... (फोटो में दिशा का ब‍िक‍िनी लुक). दूसरी तरफ- जब तापमान 20 डिग्री होता है तो मुंबई वाले...(फोटो में चादर लपेटे अमिताभ बच्चन). 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor ने केन्या में मनाया नया साल, वायरल हुई फोटो

इस फनी मीम पर यूजर्स ने लाफ‍िंग इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. इस मीम में एक बात तो साफ है कि दिल्ली में 10 डिग्री तापमान गर्मी के एहसास के लिए काफी है, जबक‍ि मुंबई में 20 डिग्री टेंपरेचर भी ठंड के बराबर है. खैर, इस वक्त देशभर में लोग शीतलहर की चपेट में हैं. 1 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्स‍ियस तक पहुंच गया था. दिल्ली के अलावा नार्थ इंड‍िया के बाकी राज्यों का भी यही हाल है. 

Advertisement

अंगूठी से काले धागे तक, जानें क्या है आपके सुपरस्टार्स का लकी चार्म 

मालदीव में दिशा पाटनी का नया साल  

आते हैं पोस्ट में मौजूद दिशा की तस्वीर पर, तो बता दें एक्ट्रेस ने अपना नया साल मालदीव में ब‍िताया है. मालदीव के खुशनुमा मौसम के बीच दिशा पाटनी ने अपनी ब‍िक‍िनी फोटोज शेयर की थीं. इन्हीं में से एक तस्वीर वायरल मीम में है जिसे मजेदार ट्व‍िस्ट दिया गया है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement