Advertisement

तलाक के बाद 10 साल छोटे शख्स से 50 साल की डलनाज ईरानी को कैसे हुआ प्यार? शक की वजह से टूटी पहली शादी

अपने नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस डलनाज ईरानी ने अपने रिलेशनशिप, लाइफ पार्टनर पर्सी, पहली शादी और पिता के निधन पर बात की है. डलनाज ने बताया कि क्यों वो पार्टनर पर्सी को अपना एंजल मानती हैं. कैसे उनकी पहली शादी के बिगड़ने का असर उनकी हेल्थ पर हुआ था और क्यों उन्हें पिता के निधन के बारे में सोचकर गिल्ट होता है.

लाइफ पार्टनर पर्सी के साथ डेलनाज ईरानी लाइफ पार्टनर पर्सी के साथ डेलनाज ईरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

फिल्म 'कल हो ना हो' की स्वीटू यानी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. डेलनाज ने कुछ दिनों पहले इंडस्ट्री में काम ना मिलने के बारे में बात की थी. अब उन्होंने अपने रिलेशनशिप, लाइफ पार्टनर पर्सी, पहली शादी और पिता के निधन पर बात की है. डलनाज ने बताया कि क्यों वो पार्टनर पर्सी को अपना एंजल मानती हैं. कैसे उनकी पहली शादी के बिगड़ने का असर उनकी हेल्थ पर हुआ था और क्यों उन्हें पिता के निधन के बारे में सोचकर गिल्ट होता है.

Advertisement

10 साल से साथ हैं डलनाज और पर्सी 

सिद्धार्थ कन्नान से बातचीत में डेलनाज ईरानी अपने लाइफ पार्टनर पर्सी के बारे में बताती हैं, 'मुझे सही समय पर ऐसा इंसान मिला जिसने सारी परेशानियों से मुझसे खींचकर एक नई जिंदगी दी. उसका नाम है पर्सी. बहुत लंबा रिश्ता है. 10 साल का हमारा रिश्ता है. मुझे लोग पूछते हैं कि शादी कर लो, अभी शादी क्यों नहीं की. मैं उन्हें सही में एंजल मानती हूं. मैं महसूस करती हूं कि उस आदमी ने मेरी जिंदगी में आकर मुझे इमोशनली और मेंटली सपोर्ट किया. उसने मुझे समझाया कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. वो बहुत सिंपल घराने से आते हैं. बहुत सिंपल इंसान हैं. वो बहुत दयालु और प्यारे हैं. मुझे सारी अच्छी चीजें देते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'उनके साथ मुझे वो मिलता है जो मेरी शादी में मुझे नहीं मिला. किसी भी रिश्ते, किसी भी शादी में, बेसिक चीज इज्जत होती है. जब मैं कहती हूं कि मुझे पर्सी से प्यार है. याा वो कहते हैं कि डलनाज मेरी दुनिया है. प्यार की शुरुआत में एक दूसरे को लेकर गुदगुदाने वाली फीलिंग होती है. लेकिन हम उससे आगे बढ़ चुके हैं. वो भी टूटी शादी से निकलकर आए हैं और मैं भी. तो हम दोनों उठे हैं साथ में. मुझे नहीं पता था कि ये रास्ता कहां जाने वाला है. ये बहुत खूबसूरत रिश्ते में तब्दील हो गया है. लेकिन मैं इस रिश्ते को नाम नहीं देना चाहती. मुझे लगता है कि अगर मैंने इस रिश्ते को कोई नाम दिया तो पता नहीं क्या होगा और मैं अपने प्यार को खोना नहीं चाहती.'

Advertisement

डलनाज से 10 साल छोटे हैं पर्सी

एक्ट्रेस बताती हैं कि पर्सी के साथ प्यार में पड़ना आसान बात नहीं थी. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने कहा है कि पर्सी के साथ उनका रिश्ता जैसा चल रहा है, वैसा ही चलने दे. इसपर डलनाज कहती हैं कि मैं आज भी अगर कोई मिलने आता है तो मैं पर्सी को अपना पति कहकर लोगों से मिलवाती हूं. इससे क्या ही फर्क पता है. पर्सी के साथ प्यार में पड़ने के लिए वक्त लगा था. वो मुझसे 10 साल छोटा है. और मैं वैसे बहुत ओल्ड स्कूल हूं. मैं सोचती थी कि वो 10 साल छोटा है. कहां से है. कैसे ये सब होगा. 

राजीव पॉल संग डेलनाज ईरानी ने शादी की. हालांकि 14 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मेरी पहली शादी की भी शुरुआत अच्छी हुई थी. लेकिन फिर चीजें खराब हो गईं. मेरी जिंदगी बस यूं ही बिखर गई थी. वो प्यार, वो इज्जत, जो एक दूसरे के लिए होना चाहिए, वो सब खो गया. शक बीच में आ जाए तो प्यार नहीं बचता. 14 साल हम लोग साथ थे. मेरी शादी खराब चल रही थी तो इसका असर मेरी हेल्थ पर भी पड़ा. लेकिन आज सब ठीक है. मेरे एक्स हसबैंड के साथ ठीक रिश्ते मे हूं. अगर वो मुझे मिलते हैं तो हम हैलो एक दूसरे को बोलते हैं. हम दोस्त नहीं हैं, लेकिन एक दूसरे से बातचीत कर लेते हैं.'

Advertisement

पिता के जाने पर हुआ था बुरा हाल

जिंदगी के इमोशनल पलों के बारे में बात करते हुए डेलनाज ईरानी ने कहा, 'मेरे पिता को खोना मेरी जिंदगी का सबसे बुरा फेज था. भगवान कभी-कभी छप्पर फाड़ कर देता है और छप्पर फाड़कर ले भी लेता है. जब मैं अपने तलाक से गुजर रही थी, मेरे पिता था निधन हो गया था. मुझे कहीं ना कहीं गिल्ट भी है कि उन्होंने अपनी बेटी को शादी में स्ट्रगल करते हुए देखा. कई बार होता है ना कि पेरेंट्स अपनी बेटी को कहते हैं कि निभा लो, देख लो, क्या होता है. उनकी डायरी में अलग होने और तलाक जैसी चीजें नहीं थीं. और मैं झूठ की जिंदगी नहीं जीना चाहती थी.

मुझे लगता है कि झूठ के सहारे आप किसी रिश्ते में नहीं रह सकते. खुद से झूठ बोलने वाला कायर होता है. आईने में देखो और बोलो अपने आप से कि बस बहुत हो गया. नहीं बनी बात, तो नहीं बनी बस. तो हां, ठीक है मैंने अपने पिता को खोया. वो फेज बहुत मुश्किल था. फिर वो फेज आया कि पर्सी मेरी जिंदगी का हिस्सा बना. मैं सोचती हूं कि मेरे पिता ने ही पर्सी को मेरी जिंदगी में भेजा है अपनी बेटी को गाइड करने के लिए.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement