Advertisement

सिगरेट पीती लड़की को देख देव आनंद को आया था इस यादगार फिल्म का आइडिया, उनकी बहन बनने को राजी नहीं थी कोई एक्ट्रेस

देव आनंद की 'हरे रामा हरे कृष्णा' उन फिल्मों में से है जिन से बड़े पर्दे पर एक्ट्रेसेज का स्टाइल बदल गया. लेकिन फिल्म में जीनत अमान ने जो किरदार निभाया उसके लिए एक्ट्रेस को कास्ट करना देव आनंद के लिए एक चैलेंज बन गया था. इस किरदार का आईडिया देव साहब को एक दूसरी फिल्म शूट करते हुए आया था.

'हरे रामा हरे कृष्णा' में जीनत अमान 'हरे रामा हरे कृष्णा' में जीनत अमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

भाई-बहन के रिश्ते पर बने सबसे प्यारे गानों में से एक 'फूलों का तारों का सबका कहना है.' हिंदी सिनेमा में हिप्पी कल्चर का एंथम बन जाने जाने वाला 'दम मारो दम'. एक ऐसा फीमेल कैरेक्टर जिसने हिंदी फिल्मों की हिरोइन को कूल और स्टाइलिश बना दिया और इसे निभाने वालीं जीनत अमान. सिनेमा लेजेंड देव आनंद ने एक ही फिल्म से ये तीनों कमाल की चीजें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दीं. 

Advertisement

1971 में देव साहब की 'हरे रामा हरे कृष्णा' थिएटर्स में रिलीज हुई तो थिएटर्स में बहुत सारे लोग इसके गानों से हमेशा के लिए प्यार में पड़ गए. लेकिन बहुत सारे लोग इस बात से खफा भी थे कि उन्होंने स्क्रीन पर एक ऐसी हिरोइन दिखा दी, जिसका फैशन, स्टाइल और लहजा सबकुछ बहुए वेस्टर्न है. ऊपर से वो नशे में धुत रहती है. लेकिन इस रोल को निभाने वाली जीनत अमान ऐसी पॉपुलर हुईं कि आने वाले सालों में वो इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस बन गईं. ऐसा कहा जाता है कि किरदार ये पहली चीज था, जहां से देव आनंद ने 'हरे रामा हरे कृष्णा' फिल्म का आईडिया शुरू किया था. 

रियल लड़की को देखकर बना था जेनिस का किरदार 
जीनत अमान ने जेनिस का जो किरदार निभाया, कहा जाता है कि उसका आईडिया देव साहब को असल जिंदगी में सिगरेट पी रही एक हिप्पी लड़की को देखकर आया था. किस्सों में बताया जाता है कि देव आनंद अपनी फिल्म 'प्रेम पुजारी' के लिए नेपाल में काठमांडू पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक हिप्पी लड़की को देखा, जो विदेशियों के बीच थी, लेकिन देखने में विदेशी कतई नहीं लग रही थी. 

Advertisement

देव साहब ने इस लड़की से मुलाकात की तो पता चला कि उसका असली नाम जसबीर है, मगर उसे लोग जेनिस के नाम से जानते हैं. बताया जाता है कि लड़की असल में अपने घर से भाग कर वहां आई थी इसलिए वो अपनी पहचान छुपाती थी. बस, यहीं से देव साहब को अपनी अगली फिल्म के लिए कहानी मिली और उन्होंने तय किया कि ये किरदार उनकी फिल्म का सेन्ट्रल कैरेक्टर बनेगा.

इसी फिल्म का नाम रखा गया 'हरे रामा हरे कृष्णा'. लेकिन अगली बड़ी मुश्किल ये थी कि 70 के दशक में ऐसा बोल्ड और वेस्टर्न किरदार निभाने के लिए राजी कौन होगा. ऊपर से देव साहब को जेनिस के रोल में एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो दिखे तो भारतीय, मगर रहन सहन वेस्टर्न हो. 

'दम मारो दम' गाने में जीनत अमान

देव आनंद की बहन बनने को नहीं राजी थीं एक्ट्रेसेज 
'हरे रामा हरे कृष्णा' में जेनिस का किरदार निभाना एक चैलेंज तो था ही. एक तरफ इस वेस्टर्न और बोल्ड रोल को निभाने के बाद जनता से बुरा रिएक्शन मिल सकता था. दूसरी तरफ सबसे बड़ी टेंशन ये थी कि स्क्रीन पर देव आनंद की बहन बनना था. ट्रेडिशनल सोच पर चल रही फिल्म इंडस्ट्री में इसका सीधा मतलब ये था कि फिर एक्ट्रेस को ऐसे ही किरदार ऑफर होने लगेंगे. 

Advertisement

बताया जाता है कि देव साहब ने पहले ये किरदार मुमताज को ऑफर किया. लेकिन उन्होंने प्रशांत (देव आनंद) की बहन का किरदार निभाने की बजाय, उसकी लव इंटरेस्ट शांति का किरदार निभाने में दिलचस्पी दिखाई. लोग उन्हें कहते रहे कि कहानी भाई-बहन की है और जेनिस का रोल ज्यादा बड़ा है, लेकिन मुमताज नहीं मानीं. 

मुमताज के बाद ये किरदार जहीदा को ऑफर किया गया, जिन्हें देव आनंद की खोज भी कहा जाता था. लेकिन बताया जाता है कि उन्हें भी करियर की शुरुआत में हीरो की बहन का किरदार निभाना अच्छा आईडिया नहीं लगा. कास्टिंग के इस फेर में फंसे देव साहब एक पार्टी में गए जहां उन्होंने जीनत अमान को देखा. बाद के एक इंटरव्यू में जीनत ने बताया कि उन्होंने पार्टी में मिनी स्कर्ट के साथ बूट्स पहने थे और स्मोक कर रही थीं. उनका एटीट्यूड देखकर देव साहब को लगा कि उन्हें उनकी जेनिस मिल गई. 

जीनत ने बताया कि उनकी हिंदी भी बहुत खराब थी इसलिए देव आनंद ने उनका स्क्रीन टेस्ट इंग्लिश में ही लिया था. फिल्म के लिए फाइनल होने के बाद जीनत ने अपनी हिंदी पर काम किया और फिल्म शूट की. 'हरे रामा हरे कृष्णा' से पहले भी जीनत तीन फिल्मों में काम कर चुकी थीं, लेकिन जेनिस के किरदार ने उन्हें एक तरह से लॉन्च कर दिया. 'दम मारो दम' गाना जीनत की पहचान बन गया और यहां से उनके करियर ने जो रफ्तार पकड़ी, वो 15 साल जोरदार बनी रही.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement