
Devendra Fadnavis Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 5 दिसंबर की शाम मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास मेहमान रहे. मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य भी समारोह का हिस्सा बने.
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स
शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति से जुड़े लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया में बड़े सितारे भी शामिल हुए. इस समारोह में सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, सचिन तेंदुलकर पहुंचे थे. इन सभी के अलावा जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहड़िया और भाई अर्जुन कपूर को भी यहां देखा गया.
सलमान खान को इस समारोह में देखना लोगों के लिए थोड़ी हैरानी की बात थी. बुधवार की शाम खबर आई थी कि सलमान की शूटिंग लोकेशन पर एक अनजान शख्स घुस गया था. इसके अलावा एक्टर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां भी मिल रही हैं. भारी सिक्योरिटी के साथ सलमान खान यहां पहुंचे थे.
रणवीर सिंह ने समारोह में शिरकत करने के बाद रणवीर सिंह ने शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, राधिका मर्चेंट और उनके ससुर मुकेश अंबानी से मुलाकात की. आजाद मैदान में लगातार वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट की एंट्री हो रही थी. ऐसे में मैदान के बाहर जाम लग गया. इस जाम के बीच एक्ट्रेस विद्या बालन को पैदल चलकर आते देखा गया. अपने सिंपल अंदाज के लिए जानी जाने वाली विद्या का ये अंदाज पसंद किया जा रहा है. इस बीच रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी इस समारोह का हिस्सा बने.
बुधवार, 4 दिसंबर को महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई थी. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने भारी सफलता हासिल की थी. राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.