Advertisement

Dhaakad Twitter Reaction: फैंस को पसंद आया कंगना का 'धाकड़' अंदाज, बोले- रौंगटे खड़े हो गए

मशीन गन्स, खून-खच्चर, बाइड राइड, बोल्ड लुक्स, फाइटिंग, ऐसी कोई चीज नहीं जो कंगना रनौत इस फिल्म के ट्रेलर में न करती नजर आ रही हों. अपने सभी फैन्स को एक्ट्रेस ने चौंका दिया है.

धाकड़ धाकड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • रिलीज हुआ 'धाकड़' का ट्रेलर
  • एजेंट अग्नि की भूमिका में नजर आईं कंगना रनौत
  • फैन्स कर रहे ट्रेलर को देखकर रिएक्ट

Dhaakad Twitter Reaction Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैन्स इनकी फिल्म के थिएटर्स में रिलीज होने का अब इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि कंगना रनौत ने पूरी लाइमलाइट ही लूट ली है. ट्विटर पर इस फिल्म के ट्रेलर की सराहना फैन्स खूब कर रहे हैं. अपने बेबाकपन के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत जिस तरह रियल लाइफ में 'धाकड़' हैं, उसी तरह वह पर्दे पर भी 'धाकड़' नजर आ रही हैं. 

Advertisement

मशीन गन्स, खून-खच्चर, बाइड राइड, बोल्ड लुक्स, फाइटिंग, ऐसी कोई चीज नहीं जो कंगना रनौत इस फिल्म के ट्रेलर में न करती नजर आ रही हों. अपने सभी फैन्स को एक्ट्रेस ने चौंका दिया है. कंगना रनौत के फैन्स जश्न मनाने लगे हैं, क्योंकि उन्हें जिस तरह के ट्रेलर की उनसे उम्मीद थी, कंगना उसपर खरी उतरती नजर आई हैं. आइए देखते हैं कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का ट्विटर रिएक्शन

फैन्स कर रहे रिएक्ट
एक फैन ने कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर देखकर लिखा, "कंगना, गिरगिट कंगना. बेहद ही शानदार ट्रेलर. यह ट्रेलर तो इंटरनेशनल वाइब्स दे रहा है." एक और फैन ने लिखा, "इंतजार नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर हमारी क्वीन की फिल्म रिलीज कब होगी. थिएटर्स में इनका स्वागत करने के लिए हम बेसब्र हैं." एक और फैन ने लिखा, "ओह माय गॉड. मेरी क्वीन तुमने कितना शानदार काम किया है. मेरे तो रौंगटे खड़े हो गए हैं."

Advertisement

Dhaakad Trailer: कंगना का धमाका, बोलीं- जिस्म से रूह अलग करना, बिजनेस है मेरा

रजनीश राजी घई के निर्देशन में बनी फिल्म 'धाकड़' में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आएंगे. मूवी में कंगना एजेंट अग्नि का रोल प्ले कर रही हैं जो कि हाइली ट्रेंड और डेडली फील्ड एजेंट है. एजेंट अग्नि के रोल के लिए कंगना ने 3 महीने की ट्रेनिंग ली. 'धाकड़' में कंगना और अर्जुन रामपाल आमने-सामने होंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement