Advertisement

Dhakad flop box office: धाकड़ की बुरी कमाई से बर्बाद हुए प्रोड्यूसर, बिक गया बंगला? जानें सच

धाकड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, कई लोगों ने इस फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा कंगना के सिर फोड़ा तो कई क्रिटिक्स ने कहा कि फिल्म जनता के समझने लायक थी ही नहीं. लेकिन इसके उलट धाकड़ ओटीटी पर जबरदस्त देखी जा रही है.

Dhakad Dhakad
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • थियेटर में फ्लॉप कंगना की धाकड़
  • ओटीटी पर फिल्म ने जुटाए दर्शक
  • कर्ज में डूब गए फिल्म के प्रोड्यूसर!

इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि कंगना रनौत की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी. लेकिन अफसोस ऐसा ना हो सका क्योंकि ये फिल्म टिकट खिड़की पर ड‍िजास्टर साबित हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने चार करोड़ का बिजनेस किया जबकि इस फिल्म को बनाने में 85 करोड़ का बड़ा अमाउंट लगाया गया था. कहा गया कि इस फिल्म के नुकसान से उबरने के लिए प्रोड्यूसर को अपना बंगला तक बेचना पड़ा. हाल ही में धाकड़ फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने मीडिया से बात की और फिल्म के फ्लॉप होने का रीजन बताया और बंगला बिकने की बात का सच बताया.  

Advertisement

क्यों फ्लॉप हुई धाकड़?
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में प्रोड्यूसर ने कहा- 'हमने बहुत डेडीकेशन के साथ धाकड़ फिल्म बनाई थी और ये अच्छी बनी भी. मुझे नहीं पता हम कहां गलत हो गए, पर मुझे लगता है ये जनता की च्वाइस है, कि वो क्या पसंद करते हैं क्या नहीं और क्या देखना चाहते हैं. लेकिन मेरी माने तो हम बहुत प्राउड फील करते हैं कि हमने ऐसी फीमेल सेंट्रिक स्पाइ एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाई. ऐसे जॉनर की फिल्म जो ज्यादा नहीं बनाई जाती हैं. मुझे लगता है जनता ऐसी फिल्मों के लिए अभी तैयार नहीं है.' 

KGF ने फिर तोड़े रिकॉर्ड्स, भोजपुरी वर्जन को मिले सबसे ज्यादा व्यूज!
 

कर्जे में प्रोड्यूसर!

धाकड़ फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी, जिसके बाद कहा गया कि प्रोड्यूसर को कर्जा उतारने के लिए अपना बंगला तक बेचना पड़ा. इन अफवाहों का भी खंडन करते हुए मुकुट ने बताया कि ये सब बेसलेस है. प्रोड्यूसर ने कहा कि 'ऐसी बातें बेफिजूल में उड़ाई जा रही हैं, इनका कोई आधार नहीं है. फिल्म भले ही फ्लॉप साबित हुई लेकिन हमने अपना लॉस काफी हद तक रिकवर कर लिया है और जो बाकि बचा है उसे भी कुछ समय में पूरा कर लेंगे.' 

Advertisement

धाकड़ फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 1 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में कंगना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था - 'जी5 में टॉप पर धाकड़, आपने देखी क्या जो सबसे ब्रेव है?- एजेंट अग्रनि #धाकड़' 

 

रजनीश घाई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मेन रोल में थे. बात करें कंगना के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस की झोली में तेजस, इमरजेंसी, और सीता- द इनकार्नेशन जैसी फिल्में हैं. तेजस इसी साल अक्टूबर में रिलीज हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement