
फिल्म 'धमाका' के सुपरहिट ट्रेलर के रिलीज के बाद, अब फिल्म का पहला सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इसका नाम है, 'खोया पाया'. अपनी इंटेंस आंखों के साथ परफॉर्म करते हुए, गाने के वीडियो में कार्तिक एक ब्लैक एंड व्हाइट अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
कार्तिक आर्यन फिल्म में एक समाचार रिपोर्टर के रूप में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह पहली बार इस तरह की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. फिल्म 19 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
कार्तिक ने शेयर किया वीडियो
गाने को रिलीज करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "खोया पाया तूने क्या, जीना था तब जिए नहीं, अब जीने की बिनती करे." इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने हार्ट इमोजी बनाई है. कार्तिक ने हाल ही में साझा किया था कि अर्जुन का किरदार अब तक का सबसे कठिन किरदार है, जिसे उन्होंने निभाया है.
एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था कि धमाका मेरे करियर की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है और अर्जुन पाठक सबसे कठिन किरदार है, जिसे मैंने निभाया है. असल जिंदगी में, मैं एक बहुत ही उत्साही व्यक्ति हूं, इसलिए जब मैंने मेरी पिछली कुछ फिल्में की थीं जो रोम-कॉम स्पेस में थीं. मुझे थोड़ा अधिक कम्फर्टेबल महसूस हुआ. हालांकि, धमाका ने मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमाओं का विस्तार करने के लिए प्रेरित किया है. मैं एक पत्रकार की भूमिका निभा रहा हूं, इसलिए मेरी तैयारी निश्चित रूप से बढ़ गई थी और अधिक विस्तृत थी.
Kartik Aaryan पहाड़ों पर भटके रास्ता, पुलिस वालों ने घेरा, लेने लगे सेल्फी, Video
कार्तिक ने आगे कहा था कि मैंने समाचार संवाददाताओं के जीवन का अध्ययन किया और बेहतर समझ के लिए कई डॉक्युमेंट्रीज देखीं. यह लॉकडाउन के दौरान हुआ था, जिससे मुझे इस किरदार में गहराई से उतरने का समय मिला. अर्जुन का किरदार इंटेंस है, इसलिए मैंने वास्तव में उसे हर संभव तरीके से जीने की दिशा में काम किया है. बता दें कि सॉन्ग 'खोया पाया' की रचना, निर्माण और अरेंज विशाल खुराना ने किया है. अमित त्रिवेदी और डेलराज बंशाह ने गाने को गाया है. जबकि बोल पुनीत शर्मा ने लिखे हैं. दिलचस्प बात यह है कि बिजॉय नांबियार ने ट्रैक का निर्देशन किया है, जबकि रवि वर्मन ने इसे शूट किया है.