Advertisement

इस दिन रिलीज होगा Kartik Aaryan की धमाका का ट्रेलर, नया पोस्टर आउट

फिल्म की शूटिंग कोरोना काल में ही खत्म हो गई थी. मगर कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसकी रिलीज डेट लगातार टाली गई. फिल्म का तो अभी पता नहीं मगर एक्टर ने अब फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST
  • कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्टर
  • फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट आउट

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कूलनेस की वजह से मशहूर हैं. एक्टर की फैन फॉलोइंग लड़कियों के बीच काफी तगड़ी है. एक्टर की फिल्मों का इंतजार सभी को रहता है. पिछले कुछ समय से कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. उनके हाथ से कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स गए. मगर जिस एक फिल्म को लेकर वे सबसे ज्यादा चर्चा में रहे वो है धमाका. फिल्म की शूटिंग कोरोना काल में ही खत्म हो गई थी. मगर कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसकी रिलीज डेट लगातार टाली गई. फिल्म का तो अभी पता नहीं मगर एक्टर ने अब फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.

Advertisement

कार्तिक ने शेयर किया पोस्टर 

एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म धमाका के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. एक्टर ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि मंगलवार, 19 अक्टूबर के दिन धमाका का ट्रेलर रिलीज होगा. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें आग से धुआ उठता नजर आ रहा है. वहीं कार्तिक आर्यन भी सीरियस मोड में नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- 'कल होगा धमाका. कल रिलीज होगा ट्रेलर.' अक्टूबर 19. 

 

मृणाल के अपोजिट नजर आएंगे कार्तिक

धमाका की बात करें तो इसका निर्देशन राम माधवनी कर रहे हैं और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. धमाका में वे मृणाल ठाकुर के अपोजिट नजर आएंगे. पहली बार कपल की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. हालांकि फिल्म को लेकर अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है. मगर ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म नवंबर में कार्तिक आर्यन के बर्थडे के दिन रिलीज की जाएगी. 

Advertisement

बहन परिणीति को Priyanka Chopra ने किया कॉपी! स्कूबा डाइविंग करते शेयर की फोटोज

इन प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा कार्तिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक भले ही कार्तिक के हाथ से कुछ प्रोजेक्ट्स छूटे हों मगर उनके नाम मौजूदा समय में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. वे हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आएंगे. इसके अलावा वे कियारा आडवाणी संग हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म कैप्टन इंडिया का भी हिस्सा होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement