Advertisement

क्या धनश्री ने बनाया उर्वशी रौतेला के प्यार का मजाक, वायरल हुई पोस्ट

टीम इंडिया और हसबैंड युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने के लिये धनश्री ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो को उर्वशी रौतेला से जोड़कर देखा जा रहा है. जानिये क्या सच में उर्वशी ने धनश्री का मजाक बनाया है या फिर ये सिर्फ एक गलतफहमी है.

धनश्री, उर्वशी रौतेला धनश्री, उर्वशी रौतेला
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

इन दिनों हर किसी पर T20 वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ कर बोल रहा है. धनश्री वर्मा भी हसबैंड युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. धनश्री वर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर कितनी एक्साइटेड हैं. इसका अंदाजा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है. धनश्री की पोस्ट देखने के बाद यूजर्स उसे उर्वशी रौतेला से भी कनेक्ट करके देख रहे हैं.

Advertisement

क्या है धनश्री का पोस्ट?
युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री एक बेहतरीन कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार हैं. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो में धनश्री प्लेन के अंदर बैठी दिख रही हैं. धनश्री ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरा प्यार मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया. मुझे मेरे हसबैंड के लिये यहां होना था. धनश्री का कैप्शन देख पढ़ लिया. अब फोटो के बारे में थोड़ा डिटेल पर बात कर लेते हैं. 

धनश्री की तस्वीर देखने के बाद कुछ लोगों ने उर्वशी रौतेला से जोड़कर देखना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि धनश्री की पोस्ट उर्वशी पर तंज है. धनश्री उसी स्टाइल में पोज दे रही हैं, जैसे कि कुछ दिन पहले उर्वशी ने दिया था. यही नहीं, धनश्री ने कैप्शन में उर्वशी की तरह ही IN लिखा हुआ. एक यूजर ने लिखा कि उर्वशी का मजाक बनाया जा रहा है. वहीं दूसरे ने कहा कि फुल ट्रोलिंग चल रही है. किसी ने कहा कि धनश्री उर्वशी बनना चाह रही हैं. 

Advertisement
धनश्री

कैसे रिएक्ट करेंगी उर्वशी?
धनश्री की पोस्ट देख कर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि ये उर्वशी रौतेला के लिये है. पर अब तक उर्वशी ने इस पर कुछ रिएक्शन नहीं दिया है. उर्वशी, धनश्री की वायरल तस्वीर पर क्या कहती हैं या क्या नहीं. ये वक्त बतायेगा. पर उससे पहले धनश्री की ओर से ये पता चलना जरूरी है कि सच में लोग जैसा सोच रहे हैं वैसा है भी या फिर ये सिर्फ हमारी आंखों का धोखा है. 

उर्वशी रौतेला भी इन दिनों एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया में हैं और हर दिन कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. उर्वशी की पोस्ट देख कर यही लगता है कि जैसे वो ऋषभ पंत से कुछ कहना चाह रही हों. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement