Advertisement

'क्या वो कर पाएंगी?' अतरंगी रे में Sara Ali Khan की कास्टिंग पर क्यों चिंतित थे Dhanush?

सारा और धनुष हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कॉफी शॉट्स विद करण में पहुंचे. धनुष ने यहां बताया कि फिल्म में सारा की कास्टिंग का पता चलने पर वो काफी चिंतित हो गए थे. उन्हें लगा था कि सारा ने सिर्फ 2-3 फिल्में ही की हैं और उनको इतना मुश्किल किरदार निभाने के लिए चुना गया है. 

सारा अली खान और धनुष सारा अली खान और धनुष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • अतरंगी रे में सारा की कास्टिंग पर चिंतित थे धनुष
  • धनुष ने की सारा की तारीफ
  • 24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

मल्टी सुपरस्टारर फिल्म अतरंगी रे को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग्स पहले ही फैंस के दिलों को जीत चुके हैं और अब ऑडियंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है. फिल्म में सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार के काम की जबरदस्त चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं अतरंगी रे में सारा की कास्टिंग को लेकर धनुष बिल्कुल श्योर नहीं थे. 

Advertisement

फिल्म में सारा की कास्टिंग पर क्यों चिंतित थे धनुष?

सारा और धनुष हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कॉफी शॉट्स विद करण में पहुंचे. धनुष ने यहां बताया कि फिल्म में सारा की कास्टिंग का पता चलने पर वो काफी चिंतित हो गए थे. उन्हें लगा था कि सारा ने सिर्फ 2-3 फिल्में ही की हैं और उनको इतना मुश्किल किरदार निभाने के लिए चुना गया है. 

धनुष ने कहा- सच कहूं तो मैं बहुत ज्यादा चिंतित था. यह बहुत बड़ा रोल और मुश्किल कैरेक्टर है. मैंने आनंद जी से पूछा था कि वो कितनी फिल्में कर चुकी हैं. उन्होंने मुझे बताया 2-3 फिल्म. उस टाइम पर मुझे लगा कि क्या वो कर पाएंगी?


रिवीलिंग ब्रालेट पहनने पर Neha Bhasin ट्रोल, यूजर्स बोले- ये उर्फी की बहन है क्या? 

Advertisement

'दिलबर गर्ल' खोलेगी महाठग के राज, सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह बनेंगी Nora Fatehi 

सारा की तारीफ में धनुष ने कही ये बात

धनुष ने आगे बताया कि उनकी इस बात पर आनंद एल राय ने उनसे कहा कि सारा इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. आनंद जी बस यही कह रहे थे- सारा में मैंने वो बात देखी है और उन्होंने सही कहा था. मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह कैसे क्रैक किया. उन्होंने जरूर सारा में कुछ देखा होगा. धनुष ने आगे सारा की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि सारा में सीखने और आगे बढ़ने की भूख है. 

अतरंगी रे फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 24 दिसबंर को  Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. सारा फिल्म में एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल अदा कर  रही हैं, जो अपने पति और बॉयफ्रेंड दोनों से प्यार करती है. अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को ऑडियंस का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement