
सारा अली खान और साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के स्टार्स इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में धनुष और सारा ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी शॉट्स विद करण में शिरकत की. इस दौरान धनुष ने बेटर को-स्टार के जवाब में सारा नहीं बल्कि सोनम कपूर का नाम लिया. इसपर सारा ने रिएक्ट भी किया है.
धनुष ने सोनम को बताया बेहतर को-स्टार
शो के रैपिड फायर राउंड में धनुष को दो एक्टर्स में से किसी एक को चुनना था, जिसपर धुनष ने सोनम कपूर को सिलेक्ट किया. इसपर सारा बिना नाराज हुए गिफ्ट हैंपर खोने पर चिंता जताती हैं. वे कहती हैं- 'Wow, बिल्कुल बुरा नहीं लगा, मैं अपना हैंपर खोती जा रही हूं.'
'क्या वो कर पाएंगी?' अतरंगी रे में Sara Ali Khan की कास्टिंग पर क्यों चिंतित थे Dhanush?
इसके बाद धनुष ने सोनम को चुनने की वजह बताई कि सोनम उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेंगी क्योंकि बॉलीवुड में वही धनुष की पहली को-स्टार थीं. एक्टर ने कहा- 'मैं सारा की दयालुता, भोलापन, मस्ती नहीं ले सकता जो वे अतरंगी रे के सेट पर लाईं, सोनम इसलिए स्पेशल हैं, क्योंकि वे हिंदी फिल्मों में मेरी पहली को-स्टार थीं और साउथ से आने वाले एक शख्स के लिए...उन्होंने मुझे यहां बहुत सहज महसूस करवाया और मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार रहा. मैं इसके लिए उनका बहुत आभारी हूं.'
अतरंगी रे में सारा की कास्टिंग पर था धनुष को डाउट
शो में धनुष ने अतरंगी रे, में सारा की कास्टिंग को लेकर भी अपने डाउट्स का खुलासा किया. वे कहते हैं- 'सच कहूं तो, मैं थोड़ा चिंतित था. ये बहुत बड़ा रोल है और निभाने के लिए बहुत मुश्किल किरदार. मैंने आनंद जी (डायरेक्टर आनंद एल राय) को पूछा कि सारा ने कितनी फिल्में की है. उन्होंने कहा 2 या 3, उस वक्त मुझे लगा क्या वो (सारा) ये कर सकती है.'
Koffee Shots With Karan: बजर राउंड में Dhanush ने की Sara Ali Khan की बोलती बंद
धनुष ने सोनम के साथ इस फिल्म में किया काम
धनुष ने रांझणा फिल्म में सोनम कपूर के साथ काम किया था. रांझणा धनुष की बॉलीवुड डेब्यू मूवी थी. हालांकि अब सारा के साथ काम करने के बाद धनुष के डाउट्स भी क्लियर हो चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सारा धनुष और ऑडियंस की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरी हैं.