Advertisement

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं बेटी ईशा देओल, ये थी वजह

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी की. मगर धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां कभी फिल्मों में आएं. एक दफा ईशा देओल और अहाना देओल मां हेमा मालिनी संग सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थीं. इसी दौरान ईशा ने इस बात का खुलासा किया था.

ईशा देओल संग धर्मेंद्र ईशा देओल संग धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में काम करें
  • हेमा मालिनी ने किया अपनी बेटियों का फुल सपोर्ट

एक्टर धर्मेंद्र का बॉलीवुड करियर काफी लंबा रहा है. एक्टर ने अपने करियर में हर तरह के रोल्स किए हैं. उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल का भी इंडस्ट्री में नाम रहा है. धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी की. मगर धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां कभी फिल्मों में आएं. एक दफा ईशा देओल और अहाना देओल मां हेमा मालिनी संग सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थीं. इसी दौरान ईशा ने इस बात का खुलासा किया था. 

Advertisement

धर्मेंद्र को नहीं पसंद था ईशा का फिल्मों में काम करना

ईशा देओल उस समय 17 साल की थीं. इस दौरान उनसे शो में बॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए ईशा ने कहा कि- मैं तो इंटरेस्टेड हूं मगर सब कुछ मेरे पिता पर निर्भर करता है. एक बार मैंने उनको मनाने की कोशिश की मगर उन्होंने कहा कि नहीं, कभी नहीं. फिर वे थोड़ा सा माने और कहा कि डांस तो कर सकती हो मगर फिल्में नहीं.

 

ईशा ने धीरे-धीरे मनाया

ईशा ने कहा कि उन्होंने धर्मेंद्र को धीरे-धीरे मनाने की कोशिश की. वे गुस्साते तो नहीं थे मगर बहुत ज्यादा चिंतित थे. उनकी सोच थोड़ी पंजाबी टाइप थी कि लड़कियों को हमेशा घर में ही रहना चाहिए. मगर मम्मा सब संभाल लेती थीं. वे बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव थे. उन्हें नहीं पसंद था कि हम स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट पैंट्स पहनें. जब भी वे घर में होते थे हम लोग ट्राउजर्स और सलवार कमीज पहनते थे. 

Advertisement

कटरीना ने मारा ऐसा डायलॉग, Amitabh Bachchan बोले- हमारे पेट पर लात मार दिया

अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं ईशा

बता दें कि ईशा देओल का बॉलीवुड डेब्यू साल 2002 में हुआ था. वे फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे में नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने युवा, धूम, दस, शादी नंबर 1 और नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2021 जुलाई में ईशा ने एक और कदम आगे बढ़ाया. राम कमल  मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म एक दुआ से उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर अपना डेब्यू किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement