Advertisement

धर्मेंद्र ने करवाया अपना कोविड टेस्ट, स्टॉफ के लोग पाए गए थे पॉजिटिव

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा है- भगवान ने मेरी हमेशा रक्षा की है. मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि ये कोरोना की दूसरी लहर क्या है. ये पागल कर देगी.

धर्मेंद्र धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में अपना कोरोना का टेस्ट करवाया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है. कुछ दिन पहले एक्टर के घर में कोरोना विस्फोट हुआ था जब उनके  कुछ स्टाफ मेंबर पॉजिटिव पाए गए थे. उनके कोरोना का शिकार होने के बाद ही धर्मेंद्र को तुरंत अपना टेस्ट करवाना पड़ा. अब राहत की बात ये है कि एक्टर को कोरोना नहीं हुआ है और वे अपनी सेहत का पूरा ध्यान रख रहे हैं.

Advertisement

धर्मेंद्र को नहीं हुआ कोरोना

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा है- भगवान ने मेरी हमेशा रक्षा की है. मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि ये कोरोना की दूसरी लहर क्या है. ये पागल कर देगी. स्थितियां अगर जल्द कंट्रोल में नहीं आईं तो हालत बिगड़ जाएंगे. वैसे इस समय क्योंकि धर्मेंद्र के स्टाफ मेंबर कोविड पॉजिटिव हैं, ऐसे में उन्हें भी आइसोलेट करने की पूरी व्यवस्था की गई है. खुद धर्मेंद्र ने अपने तमाम स्टाफ मेंबर्स का पूरा ध्यान रखा है और उनकी हर जरूरत को पूरी करने की कोशिश की है.

सनी देओल हुए थे संक्रमित

मालूम हो कि धर्मेंद्र का टेस्ट जरूर निगेटिव आया है, लेकिन सनी देओल को कोरोना हो चुका है. एक्टर पिछले साल इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उस समय एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी थी और खुद को आइसोलेट कर लिया था. अब एक्टर तो फिट एंड हैं लेकिन धर्मेंद्र को अपनी उम्र को देखते हुए सेहत का ज्यादा ध्यान रखना पड़ रहा है. फैन्स भी एक्टर को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं और उनके स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement

धर्मेंद्र किस बात से परेशान?

वैसे कुछ कम से धर्मेंद्र अपने ट्वीट की वजह से भी चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने कई ऐसे ट्वीट किए हैं जहां पर फैन्स ने उनकी मायूसी को साफ महसूस किया है. एक ट्वीट में एक्टर ने लिखा था- शरूर नहीं आया सादगी को मेरी...उम्र भर मैं सहता आया...सहता ही आया. एक और ट्वीट में एक्टर ने लिखा था- ऐसा क्यों होता है...चलते चलते चाहत पाली...दे के दर्द चलते बने. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement