
बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं. दिलीप कुमार ने 7 जुलाई को दुनिया से विदा ले ली. ऐसे में उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. इन्हीं में सीनियर एक्टर धर्मेंद्र भी शामिल हैं. अब धर्मेंद्र, सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 में बतौर गेस्ट पहुंचे हैं. यहां उन्होंने दिलीप कुमार को याद किया.
धर्मेंद्र ने किया दिलीप साहब को याद
इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स दिलीप कुमार को ट्रिब्यूट देने वाले हैं. शो के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ गया है. इस प्रोमो में दिलीप साहब को याद करते हुए धर्मेंद्र भावुक होते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में धर्मेंद्र दिलीप कुमार को याद कर भावुक होकर कहते हैं- 'अभी हम सदमे से उबरे नहीं हैं. मैं तो नहीं उबरा हूं. ये मेरी जान थे. मैंने अपनी जिंदगी की पहली फिल्म उन्हीं की देखी थी और उनको देखकर लगा कि इतना प्यार आया कि मैं भी इसी तरह इंडस्ट्री में जाऊं और मुझे भी इसी तरह प्यार मिले.'
धर्मेंद्र ने यह भी कहा- 'मेरी हसरत थी कि आते ही उनसे मुलाकात भी हो गई. वो प्यार भी बेपनाह मिलने लगा मुझे. बहुत प्यार. मैं बता नहीं सकता. दिलीप साहब जितने अजीम फनकार थे, उससे कहीं अजीम इंसान भी थे. मैं तो ये कहूंगा कि फिल्म इंडस्ट्री के इस दरख्ता सितारे से रोशनी चुराकर, मैंने अपनी हसरतों के दीये की लौ को रौशन किया है.'
Bhushan Kumar Rape Case: रेप आरोप को भूषण कुमार ने किया खारिज, जारी किया बयान
धर्मेद्र ने आगे कहा, 'आज भी मैं कहता हूं, बहुत महान आर्टिस्ट सब हैं, लेकिन मुझे दिलीप साहब से बढ़कर कहीं कुछ नजर नहीं आता. मैं तो बस श्रद्धांजलि अपनी देता हूं, उन्हें जन्नत नसीब हो और ऊपर वाला सायरा को हौसला दे.' इस वीडियो में आप धर्मेंद्र को दिलीप साहब को याद करते हुए रोते भी देख सकते हैं. धर्मेंद्र को देखकर वीडियो में सभी इमोशनल हो गए.
दिलीप के देहांत पर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि इससे पहले भी धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'दोस्तो, दलीप साहब की रुखसती पर .. मेरे .. आप के रुंदे रुंदे जज्बात ये .. उस अजीम फनकार .. उस नेक रूह इंसान को .. एक श्रद्धांजलि है. वो चले गए .उन की यादें ना जा पायेगी.'
दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को अपनी आखिरी सांस ली थी. वह 98 साल के थे. दिलीप कुमार ने 40 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. वह हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते स्टार रहे और कई कलाकारों की प्रेरणा भी थे. उनके दुनिया से जाने को फिल्म इंडस्ट्री के एक युग का अंत माना गया.