Advertisement

धर्मेंद्र ने दिखाई फैन्स को फार्महाउस की झलक, वीडियो हुआ वायरल

धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया उसके कैप्शन में लिखा, "गुड मॉर्निंग दोस्तों. बादाम के तेल से मालिश अच्छी होती है, वह भी सुबह में. मैं यह रोज कर रहा हूं." वीडियो में आप देख सकते हैं कि बोगनवेलिया के बड़े-बड़े पेड़ लगा हुए हैं, जिन पर उगते सूरज की किरणें पड़ रही हैं. इसके साथ ही धर्मेंद्र जहां खड़ें हैं, उनके पीछे भी खूबसूरत फूलदान देखे जा सकते हैं. हरी-भरी पहाड़ियों के साथ वीडियो समाप्त हो जाता है.

धर्मेंद्र धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके फार्महाउस की एक झलक फैन्स बखूबी देख सकते हैं. वीडियो में बड़े-बड़े पेड़ और पीछे काफी खूबसूरत व्यू देखा जा सकता है. इसके साथ ही वीडियो में चिड़िया भी चहकती सुनाई दे सकती हैं. वहीं, धर्मेंद्र अपने सिर में बादाम के तेल से मालिश करते भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement

धर्मेंद्र ने फैन्स से कही यह बात
धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया उसके कैप्शन में लिखा, "गुड मॉर्निंग दोस्तों. बादाम के तेल से मालिश अच्छी होती है, वह भी सुबह में. मैं यह रोज कर रहा हूं." वीडियो में आप देख सकते हैं कि बोगनवेलिया के बड़े-बड़े पेड़ लगा हुए हैं, जिन पर उगते सूरज की किरणें पड़ रही हैं. इसके साथ ही धर्मेंद्र जहां खड़ें हैं, उनके पीछे भी खूबसूरत फूलदान देखे जा सकते हैं. हरी-भरी पहाड़ियों के साथ वीडियो समाप्त हो जाता है. इसके अलावा धर्मेंद्र आसमान में चांद को भी दिखाते नजर आते हैं. 

धर्मेंद्र के फैन्स उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें गुड मॉर्निंग विश कर रहे हैं. इसके साथ ही वह कह रहे हैं कि उन्हें इसी तरह वीडियो शेयर कर अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी देते रहें. एक यूजर ने लिखा, "गुड मॉर्निंग धरम सर. आपका शुक्रिया की आपने यह वीडियो शेयर किया. ऐसे ही वीडियो शेयर करते रहें. आपसे हम सभी बहुत-बहुत प्यार करते हैं. अपने ख्याल रखिए."

Advertisement

बेटे बॉबी देओल, बहू तान्या संग धर्मेंद्र की तस्वीर, फैंस कर रहे ये कमेंट

मालूम हो कि धर्मेंद्र का फार्महाउस मुंबई में लोनावला के पास स्थित है. धर्मेंद्र का परिवार हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, बेटियां अहाना और ईशा सभी मुंबई में रह रहे हैं. धर्मेंद्र ज्यादातर समय अपना फार्महाउस पर ही बिताते नजर आते हैं. उन्हें यहां रहना बहुत पसंद है. धर्मेंद्र इसी तरह फैन्स संग रू-ब-रू होना प्रिफर करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement