Advertisement

Salman Khan को सांप काटा, सुनकर डर गए थे धर्मेंद्र, तुरंत किया फोन

सोमवार को धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कि जिसपर एक यूजर ने उन्हें कहा 'धर्मेंद्र सर सलमान भाई को बर्थडे विश कर दो आप'. इसपर धर्मेंद्र ने जवाब दिया- 'सलमान मेरे बेटे जैसा है...उसके दिल में भी मेरे लिए बहुत प्यार और इज्जत है. मैं उसके बर्थडे पर हमेशा प्रार्थना करता हूं और उसे शुभकामनाएं देता हूं.'

धर्मेंद्र-सलमान खान धर्मेंद्र-सलमान खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • सलमान को सांप काटने की खबर सुन डर गए थे धर्मेंद्र
  • कॉल कर पूछा था हाल-चाल
  • सलमान को बेटा मानते हैं धर्मेंद्र

सलमान खान के साथ जन्मद‍िन से ठीक पहले बड़ा हादसा हो गया था. शन‍िवार देर रात उन्हें सांप ने काट लिया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में कुछ घंटे डॉक्टर्स की न‍िगरानी में रहने के बाद सलमान अपना बर्थडे मनाने वापस पनवेल स्थ‍ित अपने फार्महाउस लौट आए. इस खबर ने सलमान के फैंस के होश उड़ा दिए थे.

Advertisement

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी इस हादसे को सुन डर गए थे और एक्टर का हाल-चाल जानने के लिए उन्हें फोन किया था. धर्मेंद्र ने सलमान के बर्थडे पर उन्हें सोशल मीड‍िया के जर‍िए विश करते हुए एक्टर संग अपने रिश्ते के बारे में बात की है. 

हुआ ये कि सोमवार को धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की जिसपर एक यूजर ने उन्हें कहा 'धर्मेंद्र सर सलमान भाई को बर्थडे विश कर दो आप'. इसपर धर्मेंद्र ने जवाब दिया- 'सलमान मेरे बेटे जैसा है...उसके दिल में भी मेरे लिए बहुत प्यार और इज्जत है. मैं उसके बर्थडे पर हमेशा प्रार्थना करता हूं और उसे शुभकामनाएं देता हूं. जब मैंने सांप के काटने की खबर सुनी तो मैं च‍िंत‍ित हो गया था और तुरंत उसे कॉल किया था. वो ठीक है अब.'

Advertisement

Salman Khan Birthday Celebration: पनवेल फार्महाउस पर सलमान का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन, भांजी आयत संग दबंग खान ने काटा केक

जब सलमान ने की थी धर्मेंद्र की तारीफ 

सलमान भी धर्मेंद्र की बहुत इज्जत करते हैं. कुछ समय पहले रणवीर सिंह के शो द ब‍िग पिक्चर में सलमान ने धर्मेंद्र की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था- 'मैंने हमेशा से धरम जी को फॉलो किया है. उनके चेहरे पर एक मासूमियत है. वो सबसे खूबसूरत शख्स‍ियत हैं. उनकी मैनली बॉडी का मैं फैन हूं.' 

6 महीने बाद फार्महाउस लौटे Dharmendra, कर रहे हैं प्याज की खेती, दिखाया खेतों का नजारा

सलमान की तरह धर्मेंद्र भी अपने फार्महाउस लौटे 

फ‍िलहाल सांप काटने के हादसे के बाद सलमान अब ठीक हैं और उन्होंने अपने पर‍िवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से बर्थडे सेल‍िब्रेट किया. वहीं धर्मेंद्र भी छह महीने बाद अपने फार्महाउस पहुंचे हुए हैं. वे यहां प्याज की खेती कर रहे हैं. उन्होंने अपने खेतों का नजारा दिखाते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement