Advertisement

कोई बड़ा नहीं-कोई छोटा नहीं...देखिए धर्मेंद्र ने कैसे बढ़ाया किसानों का मनोबल

वीडियो में धर्मेंद्र अपनी जमीन पर किसानों संग नजर आ रहे हैं. वे कभी उन किसानों का मनोबल बढ़ाते दिख रहे हैं तो कभी उनसे खास बातचीत कर रहे हैं.

धर्मेंद्र धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

देश में कई महीनों से जारी किसान आंदोलन के बीच दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धर्मेंद्र अपनी जमीन पर किसानों संग नजर आ रहे हैं. वे कभी उन किसानों का मनोबल बढ़ाते दिख रहे हैं तो कभी उनसे खास बातचीत कर रहे हैं. उस वीडियो को देख एक्टर के फैन्स खुश भी हैं और अलग-अलग प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

धर्मेंद्र का किसानों संग वीडियो

धर्मेंद्र ने उस वीडियो को शेयर करते हुए संदेश दिया है कि कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता और सभी को सम्मान देना जरूरी है. एक्टर ने ट्वीट किया है- ऐसे ही हम लोग मस्ती करते हैं जब खेत में काम कर रहे होते हैं. विनम्र रहें. सभी को शांति मिले. कोई बड़ा कोई छोटा नहीं. ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों. आप सभी को मेरा प्यार. वैसे उस वायरल वीडियो में धर्मेंद्र मस्तीभरे अंदाज में कुछ बोलते भी सुनाई दे रहे हैं. वे कह रहे हैं- पाठक फाटक बंद कर दे. एक्टर का ये अंदाज एक तरफ लोगों को हंसा रहा है, वहीं किसानों के प्रति उनका ये प्यार दिल भी जीत रहा है.

किसान आंदोलन का देओल परिवार पर असर

वैसे इस समय धर्मेंद्र की तरफ से ऐसा वीडियो सामने आना काफी मायने रखता है. किसान आंदोलन की वजह से देओल परिवार के फिल्मी करियर पर भी काफी असर पड़ा है. कुछ समय पहले ही पंजाब के कई किसानों ने ऐलान किया था कि वे देओल परिवार के किसी भी सदस्य को पंजाब में शूटिंग नहीं करने देंगे. उन्हें इस बात की नाराजगी थी कि देओल परिवार किसानों के साथ खड़ा न होकर सरकार के पक्ष में था. अब किसानों को ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि दोनों सनी देओल और हेमा मालिनी बीजेपी सांसद हैं और दोनों ने ही अलग-अलग मौकों पर कृषि कानून पर स्पष्टीकरण देने की कोशिश की है. 

Advertisement

धर्मेंद्र क्यों हैं मजबूर?

वहीं धर्मेंद्र ने भी एक यूजर को जवाब देते हुए अपनी मजबूरी जाहिर की थी. एक्टर ने कहा था- पैरी...ये बहुत दुखदायी है...आप नहीं जानते हम ने सेंटर में किस किस से क्या क्या कहा है मगर बात नहीं बनी. बहुत दुखी हैं हम, दुआ करता हूं कोई हल जल्दी निकल आए..ख्याल रखें...आप सभी को प्यार'. अब इस बीच धर्मेंद्र का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है और हर कोई इसके अलग-अलग मायने निकाल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement