Advertisement

धर्मेंद्र की वजह से बनीं जय-वीरू की जोड़ी, जया बच्चन चाहती थीं बसंती का रोल

सालों पहले आईफा अवॉर्ड शो के दौरान जब अमिताभ अवॉर्ड लेने मंच पर प‍हुंचें तो उन्होंने शोले फिल्म में अपनी कास्ट‍िंग को लेकर धर्मेंद्र का शुक्र‍िया अदा किया.

धर्मेंद्र-अमिताभ (शोले फिल्म सीन) धर्मेंद्र-अमिताभ (शोले फिल्म सीन)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' हिंदी स‍िनेमा की कल्ट मूवीज में शुमार है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा माल‍िनी और जया बच्चन स्टारर इस फिल्म ने अपने हर किरदार को अमर कर दिया. फ‍िल्म में जय के किरदार में अमिताभ और वीरू के रोल में धर्मेंद्र ने दोस्ती की मिसाल पेश की. लेक‍िन क्या आप जानते हैं फिल्म में अमिताभ को कास्ट किए जाने के पीछे धर्मेंद्र का बहुत बड़ा हाथ है. इस बात का जिक्र खुद अमिताभ ने एक अवॉर्ड शो के दौरान किया था. धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म शोले को याद करते हुए एक वीड‍ियो ट्वीट किया है. 

Advertisement

सालों पहले आईफा अवॉर्ड शो के दौरान जब अमिताभ अवॉर्ड लेने मंच पर प‍हुंचें तो उन्होंने शोले फिल्म में अपनी कास्ट‍िंग को लेकर धर्मेंद्र का शुक्र‍िया अदा किया था. अमिताभ ने कहा- 'धरम जी की बहुत अच्छी और दिल को छू लेने वाला गुण ये है कि वे एक बेहद शानदार दोस्त और इंसान हैं जिनसे आपकी मुलाकात हो. मैं हम दोनों का एक गहरा राज आपके साथ साझा करना चाहूंगा...अगर धरम जी नहीं होते तो शायद ही मैं शोले में उनके साथ काम कर पाता...उन्होंने ही मेरा नाम शोले के लिए र‍िकमेंड किया था...और उन्हीं की बार-बार कहने की वजह से रमेश सिप्पी जी ने मुझे फिल्म में लिया....मैं आपका हमेशा के लिए आभारी हूं धरम जी.' 

 जय-वीरू हैं दोस्ती के मिसाल  

फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी ने जो कमाल किया है वह सालों तक भुलाया नहीं जा सकता. रील लाइफ में दोस्ती की यह जोड़ी आज रियल लाइफ में कई लोगों के लिए उदाहरण है. वहीं फिल्म में हेमा माल‍िनी ने बसंती का बेहतरीन किरदार निभाया था. पर इस किरदार को जया बच्चन निभाना चाहती थीं. कॉफी विद करण शो में जया ने इसका खुलासा किया था. उन्होंने बसंती के किरदार को करने के इंटरेस्ट के पीछे धर्मेंद्र को अपनी वजह बताई थी. 

Advertisement

जया चाहती थीं बसंती का रोल, धर्मेंद्र को कहा था- ग्रीक गॉड

2007 में कॉफी विद करण शो में जया और हेमा माल‍िनी ने श‍िरकत की थी. इस दौरान जया ने कहा था- 'मुझे बसंती का रोल करना था क्योंकि मैं धर्मेंद्र से प्यार करती थी. वे ग्रीक गॉड की तरह दिखते थे'. जया का यह कहना सच भी है, धर्मेंद्र की पुरानी फिल्मों और तस्वीरों को देखें तो उन्हें देखकर आप भी तारीफ करने से नहीं रुक पाएंगे. 46 साल पहले आई यह फिल्म का हर सीन आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. साथ ही फिल्म की दोनों जोड़‍ियां आज रियल लाइफ पार्टनर्स हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement