Advertisement

मां बनने वाली हैं दीया मिर्जा, सुनाई गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

समंदर किनारे की इस तस्वीर में दिया अपनी कोख पर हाथ रखे नजर आ रही हैं. लाल रंग के इस फ्लॉवरी आउटफिट में अपनी तस्वीर साझा करते हुए इमोशनल पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें साझा की हैं.

दीया मिर्जा दीया मिर्जा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • दीया मिर्जा ने शेयर की बेबी बंप संग तस्वीर
  • सोशल मीडिया पर साझा की मां बनने की खबर
  • मालदीव में छुट्टियां मना रहीं दीया

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. उन्होंने अपनी प्रग्नेंसी का ऐलान सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए किया है. समंदर किनारे की इस तस्वीर में दिया अपनी कोख पर हाथ रखे नजर आ रही हैं. लाल रंग के इस फ्लॉवरी आउटफिट में अपनी तस्वीर साझा करते हुए इमोशनल पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें साझा की हैं.

Advertisement

तस्वीर के कैप्शन में दीया ने लिखा, "सौभाग्य मिला है... धरती मां के साथ एक होने का... जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का जो हर चीज की शुरुआत हैं... तमाम कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का.. जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का. सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का."

कॉमेंट बॉक्स में जमकर मिलीं बधाइयां

दीया की इस पोस्ट पर उन्हें ढेरों सेलेब्रिटीज और फैन्स ने कॉमेंट बॉक्स में शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी ने लिखा, "बहुत बहुत शुभकामनाएं दीया मैम. आपको बहुत स्वास्थ्य, खुशियां और सुकून मिले." विशाल ददलानी ने सरप्राइज होते हुए लिखा, "क्या?? बधाई हो दीया और वैभव. दुनिया भर का सारा प्यार तुम दोनों पर बरसे." इसके अलावा अंगद बेदी, महीप कपूर और ढेरों फैन्स ने दीया को शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

मालदीव में छुट्टियां मना रहा है कपल

मालूम हो कि दीया मिर्जा बीते कुछ समय से मालदीव में हैं और अपने पति वैभव रेखी और सौतेली बेटी समायरा के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इस खूबसूरत आयलैंड से उन्होंने ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जिनमें दीया और समायरा की कमाल की बॉन्डिंग नजर आ रही है. बात करें दीया और वैभव के रिश्ते की तो इसी साल दीया शादी के बंधन में बंधी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement