
साल 2000 में इंडिया ने एक एतिहासिक जीत देखी थी. फेमिना मिस इंडिया में लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा ने पार्टीसिपेट किया था. लारा दत्ता मिस इंडिया यूनिवर्स, प्रियंका चोपड़ा मिस इंडिया यूनिवर्स फर्स्ट रनरअप और दीया मिर्जा मिस इंडिया एशिया पैसिफिक बनी थीं. इस खिताब को जीतने के बाद तीनों ही इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए गईं और फिर से देश का नाम रौशन करके वापस आईं. तीनों देश के लिए तीन क्राउन्स जीतकर लेकर आईं. हाल ही में दीया मिर्जा ने इसी ऐतिहासिक मोमेंट की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.
दीया ने शेयर की फोटो
इस फोटो में दीया मिर्जा के साथ लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं. तीनों ही अपने यंग एज में दिखाई दे रही हैं. खूबसूरत दिखने के साथ आज तीनों एक फाइन वाइन की तरह एज कर रही हैं. दीया मिर्जा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ वह पल जो हम तीनों ने साल 2000 में साथ जिए थे."
लारा दत्ता ने दीया मिर्जा की इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "तीन लड़कियों, जिनके दिलों में केवल सपने थे और एक-दूसरे का हम सहारा बने हुए थे. प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा." इसके साथ ही इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई. फोटो में देखा जा सकता है कि लारा दत्ता ने ब्राउन ब्लेजर सूट पहना है, जिसे उन्होंने स्ट्रेट पेंट्स के साथ कैरी किया है. बालों को बन में बांधा हुआ है.
प्रेग्नेंसी फेज में मौत के करीब से गुजरीं दीया मिर्जा, बच्चे की जा सकती थी जान
दीया मिर्जा ने ब्लैक केप पहना है, जिसे उन्होंने स्ट्रेट पैंट्स के साथ कैरी किया है. बालों को खुला रखा है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने एक अलग आउटफिट कैरी करना प्रिफर किया है. पीसी ने ब्लैक स्लिप ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने ब्लॉक हील्स कैरी की हुई हैं. उस जमाने में स्लिप ड्रेस के बारे में कोई नहीं जानता था. एक्ट्रेस जितनी उस जमाने में फैशन को फॉलो करना प्रिफर करती थीं, उसी तरह आज भी यह फैशन आइकन बनी हुई हैं.