Advertisement

'सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं होता था, लेकिन सलमान ने रखा ध्यान' बोलीं दीया मिर्जा

दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी फिल्मों के सेट पर सेफ फील नहीं होता था. वो नहीं चाहती थीं कि कोई अचानक उनके दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच जाए. साथ ही उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के बारे मेें भी बात की.

दीया मिर्जा दीया मिर्जा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

एक्ट्रेस दीया मिर्जा का बॉलीवुड करियर काफी खास रहा है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से लोगों का दिल जीता. जिसके बाद वो सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के साथ भी काम करती नजर आईं. वो 'मिस वर्ल्ड' जैसे बड़े कॉम्पिटीशन में प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के सामने रह चुकी हैं. हालांकि दीया 'मिस वर्ल्ड' तो नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने 'मिस एशिया पैसिफिक' का खिताब जीता था. 

Advertisement

दीया को नहीं हुआ फिल्मी सेट्स पर सुरक्षित महसूस

दीया के करियर की शुरुआत आसान नहीं थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में भले ही बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया हो, लेकिन उन्हें अपनी फिल्मों के सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं हो पाया. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में किया है. दीया ने हाल ही में अपने फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस होने के फायदे के साथ-साथ उसके नुकसान पर भी बात की. उन्होंने फीमेल एक्टर्स की सुरक्षा पर कहा, 'मुझे काफी समय तक सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं हुआ.'

'मैंने हमेशा अपनी हेयरड्रेसर को अपने साथ रूम शेयर करने को कहा क्योंकि मुझे कोई भी इंसान अचानक मेरे दरवाजे पर दस्तक देता हुआ नहीं चाहिए था. लेकिन मुझे पता था कि मेरे साथी काम करने वालों के दरवाजों पर वो दस्तक देने आएंगे.' 

Advertisement

सलमान खान ने रखा दीया का ध्यान, दिया अपना सपोर्ट

दीया ने अपनी बातचीत में सुपरस्टार सलमान खान का भी नाम लिया. उन्होंने बताया कि जब वो उनके साथ फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' में काम कर रही थीं, तब सलमान ने उन्हें सेफ रखा. वो उनका काफी ध्यान रखा करते थे. दीया ने कहा, 'मुझे याद है जब मैं सलमान के साथ काम कर रही थी. तब हम बाहर के लोकेशन में भी शूट कर रहे थे. सलमान बहुत बड़े स्टार थे तो काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती थी. वो मेरा बहुत ध्यान रखते थे. मैं कभी नहीं भूलूंगी वो पल जब सलमान को उनके लोग गाड़ी में बैठाकर ले जाया करते थे और सलमान मेरे बारे में सोचते थे. वो हमेशा ध्यान रखते थे कि मुझे गाड़ी में सबसे पहले बिठाया जाए.'

बात करें दीया मिर्जा की, हाल ही में उन्हें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 'नादानियां' में देखा गया था. वो इब्राहिम की मां का किरदार निभाती नजर आई थीं. इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की सीरीज 'IC:814' में भी काम कर चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement