Advertisement

Koffee With Karan 7: सस्ता रूम, हीटर नहीं, टूटा वॉशरूम... केदारनाथ ट्रिप पर सारा ने किया जाह्नवी को टॉर्चर?

जाह्नवी कपूर ने कॉफी विद करण 7 में बताया कि सारा ने सस्ते होटल के चक्कर में बिना हीटर का रूम बुक किया था. अपने 6 हजार बचाने के चक्कर में सारा ने सस्ता रूम बुक किया. जानें खुद पर लगे इस आरोप पर सारा अली खान ने क्या सफाई दी.

जाह्नवी कपूर-सारा अली खान जाह्नवी कपूर-सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की दोस्ती के किस्से पहले से जगजाहिर हैं. दोनों को साथ में ट्रिप्स पर जाते और हैंगआउट करते देखा गया है. मगर कॉफी विद करण सीजन 7 का दूसरा एपिसोड ऑनएयर होने के बाद लोगों को उनका बॉन्ड करीब से जानने को मिला. सारा अली खान और जाह्नवी केदारनाथ के स्प्रिचुअल ट्रिप पर भी गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं इस ट्रिप पर जाह्नवी के साथ क्या-क्या हुआ?

Advertisement

सारा ने किया दोस्त जाह्नवी पर सितम!

आपको जानकर हैरान होगी कि अपने घर में नाजों से पली प्रिंसेस जाह्नवी कपूर को सारा अली खान ने सस्ते होटल में ठहराया. होटल भी ऐसा जहां हीटर तक नहीं था. केदारनाथ की बर्फीली वादियों में दांत कटकटाने वाली ठंड में जाह्नवी को होटल रूम में भयंकर ठंड लगी. वहां इतनी ठंड थी कि जाह्नवी ने अपने साथ लाए सारे कपड़े (2 थर्मल, 1 पफर जैकेट, तीन शॉल, दो ट्रैक पैंट, दो स्वैटर) पहन लिए थे, कंबल ओढ़ लिए थे. बावजूद इसके वो बेड पर बैठे ठंड से कपकपा रही थीं. उस होटल में बाथरूम भी टूटा हुआ था इसकी वजह से जाह्नवी टॉयलेट भी नहीं जा पाई थीं.

ठंड से ठिठुरीं जाह्नवी

जाह्नवी कपूर ने कॉफी विद करण 7 में बताया कि सारा ने सस्ते होटल के चक्कर में बिना हीटर का रूम बुक किया था. अपने 6 हजार बचाने के चक्कर में सारा ने सस्ता रूम बुक किया. वहां पर -7 डिग्री टेम्प्रेटर था, इतनी ठंड थी कि मेरे होंठ नीले पड़ गए थे. होटल का बाथरूम भी बुरी हालत में था. टॉयलेट सीट ऐसी थी कि किसी के बैठने पर टूट ही जाए. ये आपबीती सुनने के बाद करण जौहर ने सारा पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा- सारा क्यों तुमने जाह्नवी को इतना टॉर्चर किया?

Advertisement

सारा ने बताई सस्ता होटल बुक करने की वजह

सस्ते होटल की बात पर सारा ने भी जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें होटल में बस 3 घंटे रुकना था. इसलिए उन्होंने सोचा जब होटल में ज्यादा रुकना ही नहीं है तो क्यों महंगा होटल करें. सारा ने करण को कहा- मुझे जाह्नवी ने कहा वो सोना चाहती हैं. तो मैं रूम बाहर से लॉक करके चली गई. जब मैं रूम में आई तो जाह्नवी ठंड से कांप रही थीं. जाह्नवी को ऐसे देखकर मुझे अफसोस हुआ. 

सारा और जाह्नवी के केदारनाथ ट्रिप का ये किस्सा सुनने में आपको काफी मजा आया होगा. मगर ये सोचिए जाह्नवी की तब ठंड के मारे कैसी कुल्फी बनी होगी?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement