Advertisement

क्या Aryan से मिलने NCB दफ्तर पहुंचे थे Shahrukh Khan? वायरल हो रहा ये FAKE वीडियो

वीडियो में शाहरुख खान की तरह दिखने वाला एक शख्स ऑल ब्लैक आउटफिट में है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो शख्स एक लड़के को गले लगाता है. जो भी ये वीडियो देख रहा है यही समझ बैठा है कि वीडियो में किंग खान अपने बेटे आर्यन से गले मिल रहे हैं.

आर्यन खान-शाहरुख खान आर्यन खान-शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • NCB की गिरफ्त में आर्यन खान
  • ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे
  • आर्यन से उनकी गिरफ्तारी के बाद मिले शाहरुख?

शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स केस में ऐसे फंसे कि पिछले 7 दिनों से वो एनसीबी की पूछताछ का सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आर्यन खान की रिहाई ट्रेंड कर रही है. वहीं खान परिवार भी आर्यन को लेकर तनाव में है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि इस वीडियो में शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन को एनसीबी कोर्ट के बाहर गले मिल रहे हैं.

Advertisement

क्या एनसीबी ऑफिस के बाहर बेटे से मिले शाहरुख?

वीडियो में शाहरुख खान की तरह दिखने वाला एक शख्स ऑल ब्लैक आउटफिट में है. उसने पोनीटेल बना रखी है और चेहरे पर मास्क पहना है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो शख्स एक लड़के को गले लगाता है. लड़के ने ब्लू डेनिम जैकेट पहनी है. कुछ ऐसा ही आउटफिट पहने पिछले दिनों आर्यन को देखा गया था. जो भी ये वीडियो देख रहा है यही समझ बैठा है कि वीडियो में किंग खान अपने बेटे आर्यन से गले मिल रहे हैं.  लेकिन क्या आप जानते हैं ये दावा झूठा है. 

Aryan Khan Bail Live Updates: आर्यन को जेल या बेल? याचिका खारिज हुई तो आर्थर रोड जेल ले जाएगी NCB
 

जी हां, वीडियो में दिखने वाले दोनों शख्स ना ही शाहरुख खान हैं और ना ही आर्यन खान. ये वायरल वीडियो फेक है. क्योंकि बिना कोर्ट की इजाजत के परिवार के सदस्य आरोपी से नहीं मिल सकते हैं, वो भी पब्लिक एरिया में और बिना सिक्योरिटी के तो बिल्कुल भी नहीं. दूसरी बात ये कि जब आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से फैमिली मेंबर्स के लिए परमिशन ली थी तो उसमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी का नाम दिया था, सिर्फ वो ही आर्यन खान से मिल सकती हैं.

Advertisement

Suhana Khan ने मां Gauri Khan को किया बर्थडे विश, शेयर की पेरेंट्स की थ्रोबैक फोटो
 

2 अक्टूबर को एनसीबी की टीम ने क्रूज शिप में होने वाली ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था. इसी क्रूज शिप से आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन की बेल का फैसला 8 अक्टूबर को होना है, देखना होगा कि किंग खान के बेटे को ड्रग्स केस में बेल मिलती है या फिर वे जेल जाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement