Advertisement

बुरे दौर में सहारा बने सलमान खान की फिल्म ठुकरा चुके हैं गोविंदा, ये थी वजह

सलमान खान की मूवी पार्टनर से गोविंदा ने कमबैक किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं करियर के बुरे दौर में मदद करने वाले सलमान को गोविंदा एक फिल्म के लिए ना भी कह चुके हैं. जानेें क्या रही इसकी वजह.

गोविंदा-सलमान खान गोविंदा-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

गोविंदा और सलमान खान की दोस्ती कितनी खास है ये बात किसी से छिपी नहीं है. सलमान ने तो गोविंदा के डूबते करियर को सहारा तक दिया था. सलमान की मूवी पार्टनर से गोविंदा ने कमबैक किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं करियर के बुरे दौर में मदद करने वाले सलमान को गोविंदा एक फिल्म के लिए ना भी कह चुके हैं.

Advertisement

गोविंदा ने क्यों ठुकराई थी सलमान खान की फिल्म?
ये फिल्म मराठी मूवी Shikshanachya Aaicha Gho का रीमेक थी. अब सलमान की फिल्म के ऑफर को ठुकराना गोविंदा के लिए भी इतना आसान नहीं रहा होगा. गोविंदा को इस फिल्म की कहानी खास पसंद नहीं आई थी. इसलिए उन्होंने इस मूवी को ना करने का फैसला लिया. अपने इस फैसले के बारे में गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था- सच कहूं तो मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी. एक पिता के खिलाफ जब सभी चले जाते हैं तो वो मुख्यमंत्री के पास जाता है. लेकिन फैक्ट ये था कि पिता की ही गलती होती है. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नई एंट्री, आएगा रणवीर-सीरत की शादी में नया ट्विस्ट

''मुझे पता है मराठी में ये मूवी बड़ी हिट थी. लेकिन मैं इस कॉन्सेप्ट से सहमत नहीं हो पाया था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैं काम तलाश रहा हूं लेकिन मैं वहीं करूंगा जो मेरे दिल को छू जाएगा. महेश मांझरेकर मेरे दोस्त हैं और अगर कुछ अच्छा आएगा काम तो हम जरूर साथ में काम करेंगे. सलमान के लिए यही कहूंगा कि वो और मैं कमर्शियल मसाला फिल्मों के लिए साथ हैं आर्ट फिल्म के लिए नहीं. ''

Advertisement

जब राधिका आप्टे की क्लिप हुई लीक, एक्ट्रेस बोलीं- चार दिनों तक नहीं निकलीं घर से बाहर

Shikshanachya Aaicha Gho सुपरहिट मराठी मूवी है. जो एक स्ट्रिक्ट पिता की कहानी को दिखाती है. जो अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए कहता है और उनके क्रिकेट के लिए पैशन को नजरअंदाज करता है. इसे महेश मांझरेकर ने डायरेक्ट किया था. इस मूवी को तमिल, तेलुगू, बंगाली और पंजाबी में भी बनाया जा चुका है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement