Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने 'भोपाली' का मतलब बताया 'होमोसेक्सुअल,' दिग्विजय सिंह भड़के

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का एक बयान चर्चा में है. जहां उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताया है. इस बयान ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नाराज कर दिया है. दिग्विजय सिंह ने विवेक पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.

दिग्विजय सिंह-विवेक अग्निहोत्री दिग्विजय सिंह-विवेक अग्निहोत्री
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने कितने करोड़ कमाए?
  • दिग्विजय-विवेक में छिड़ी जुबानी जंग

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर इन दिनों चर्चा में चल रहे प्रोड्यूसर/डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने भोपाल के रहने वालों पर विवादित बयान दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद अब इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है. 

विवेक अग्निहोत्री का विवादित बयान

सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का जो बयान वायरल हो रहा है उसमें वह बोल रहे हैं- मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं. क्योंकि भोपाली का एक अलग connotation होता है. मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा. किसी भोपाली से पूछना. भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है, नवाबी शौक वाला है'. 

Advertisement

RRR Review: RRR में 'राम' की लीला, राजामौली की कहानी में बज उठेगी सीटियां
 

विवेक अग्निहोत्री पर दिग्विजय सिंह का पलटवार

विवेक अग्निहोत्री के इसी बयान ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नाराज कर दिया है. दिग्विजय सिंह ने विवेक पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. दिग्विजय सिंह ने लिखा- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”.

अभी यह साफ नहीं कि विवेक अग्निहोत्री का जो बयान वायरल हो रहा है वो कब का है और किस संदर्भ में उन्होंने यह कहा था. देखना मजेदार होगा दिग्विजय सिंह के बयान पर डायरेक्टर की तरफ से अब क्या बयान आता है.

Advertisement

'अनुपमा' के सेट पर रात 3 बजे Rupali Ganguly ने किया ऐसा काम, बोलीं- प्लीज जज मत करना
 

बात करें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तो, ये मूवी जबसे रिलीज हुई है रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 13 दिन में 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में स्टारकास्ट की एक्टिंग से लेकर विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन तक, हर चीज की तारीफ हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement