Advertisement

संजना संघी के पास हैं 5 डॉग्स, बोलीं- इनको संभालना किसी सर्कस से कम नहीं

संजना सांघी डॉग लवर हैं और उनके घर में एक नहीं बल्कि 5 डॉग्स हैं. हाल ही में संजना ने अपने डॉग्स के बारे में बात की. उनसे डॉग्स पालने का एक्सपीरियंस पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मेरे पांचों डॉग्स अलग-अलग उम्र और ब्रीड के हैं, तो उन्हें संभालना, उनके खाने का ध्यान रखना, वॉक कराना सब एक सर्कस जैसा है. जो खुशियां वो हमारी जिंदगी में लाते हैं वो एकदम अद्भुत हैं.''

संजना सांघी संजना सांघी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

फिल्म दिल बेचारा में नजर आईं एक्ट्रेस संजना सांघी फैंस की फेवरेट हैं. उनकी खूबसूरती और बढ़िया एक्टिंग के कई दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर भी संजना अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. संजना अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. साथ ही वह अपने पेट डॉग्स से भी फैंस को मिलवाने में लगी हुई हैं. अब संजना सांघी ने बताया है कि उनके पास एक नहीं बल्कि 5 पेट डॉग्स हैं. 

Advertisement

5 डॉग्स को कैसे संभालती हैं संजना?

जी हां, संजना सांघी डॉग लवर हैं और उनके घर में एक नहीं बल्कि 5 डॉग्स हैं. हाल ही में संजना ने अपने डॉग्स के बारे में बात की. उनसे डॉग्स पालने का एक्सपीरियंस पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मेरे पांचों डॉग्स अलग-अलग उम्र और ब्रीड के हैं, तो उन्हें संभालना, उनके खाने का ध्यान रखना, वॉक कराना सब एक सर्कस जैसा है. जो खुशियां वो हमारी जिंदगी में लाते हैं वो एकदम अद्भुत हैं.''

संजना ने आगे बताया, ''वो सभी हमारे प्यार को लेकर बराबर रूप से प्रतिस्पर्धी और क्षेत्रीय हैं. मेरे परिवार के सभी लोग उनका फेवरेट बनने के लिए एक दूसरे से टक्कर लेते रहते हैं. उनका ध्यान रखने में मुझे शांति मिलती है. ये समझ आता है कि किसी को कुछ देना कितना जरूरी है और साथ ही मुझे और ज्यादा जीवित महसूस होता है. मैं तो अपनी जिंदगी उनके बिना नहीं सोच सकती हूं.''

Advertisement

इस फिल्म में आएंगी नजर

संजना सांघी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन दिनों वह फिल्म ओम: द बैटल वीथिन में आदित्य रॉय कपूर के साथ काम कर रही हैं. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 के साथ संजना ने अपना रेड कारपेट डेब्यू भी किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement