Advertisement

दिलीप कुमार के इंतकाल से दुखी PAK पीएम इमरान, बोले- मुश्किल वक्त में की उन्होंने मदद

पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन ने लिखा- एक आईकॉनिक हीरो. दिलीप कुमार नहीं रहे, उपमहाद्वीप और दुनिया भर में करोड़ों लोग उन्हें प्यार करते थे. ट्रेजेडी किंग को हमेशा याद किया जाएगा.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • 98वें साल की उम्र में दिलीप कुमार का निधन
  • शाम 5 बजे दिलीप कुमार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
  • पाकिस्तान में भी शोक की लहर

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई को निधन हो गया. दिलीप कुमार के चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एक्टर अमिताभ बच्चन तक सभी शोक में डूबे हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी दिलीप कुमार को याद किया जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. 

Advertisement

इमरान खान ने किया ये ट्वीट

इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा- दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. प्रोजेक्ट लॉन्च होने पर SKMTH के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए दिलीप कुमार ने अपना समय दिया था, मैं उनकी उदारता को कभी नहीं भूल सकता.  ये सबसे कठिन समय था- जब 10% धन जुटाना भी मुश्किल था. मगर पाक और लंदन में उनकी उपस्थिति ने बड़ी रकम जुटाने में मदद की.
 

पाकिस्तानी मंत्री ने जताया शोक
पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन ने लिखा- एक आईकॉनिक हीरो. दिलीप कुमार नहीं रहे, उपमहाद्वीप और दुनिया भर में करोड़ों लोग उन्हें प्यार करते थे. ट्रेजेडी किंग को हमेशा याद किया जाएगा. RIP Yousaf Khan aka Dilip Kumar

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- वास्तव में हम अल्लाह के हैं और अल्लाह के लिए हम लौट आएंगे. खैबर पख्तूनख्वा से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के फैंस के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. वो हमारे दिलों में रहते हैं. सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना.  #DilipKumar.

Advertisement

जब 32 साल की दुश्मनी भूलकर सौदागर में साथ आए दिलीप कुमार-राजकुमार, देखने उमड़ी भीड़

हॉस्पिटल से घर पहुंचा दिलीप कुमार का शव, शाम 5 बजे होंगे सुपुर्द-ए-ख़ाक
 

बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में)  में हुआ था. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर है. साल 2014 में नवाज शरीफ की सरकार ने इस इमारत को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था. 11 दिसंबर, 1922 को जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था. उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला. दिलीप का करियर 5 दशक का रहा है. उन्होंने अपने करियर में आइकॉनिक फिल्में की, जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement