Advertisement

आशिक मिजाज तो कभी मासूम मोहब्बत...दिलीप कुमार के सदाबहार रोमांटिक गाने

पर्दे पर कभी प्यार के गीत गुनगुनाते तो कभी मोहब्बत में ठोकर खाए इंसान के दर्द को बयां करते दिलीप कुमार ने हर गाने में अपने अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीता है. उड़े जब जब जुल्फें तेरी हो या फिर मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो, दिलीप कुमार के कई गाने आज भी चार्टबस्टर में अपनी खास जगह रखते हैं. आइए एक नजर दिलीप कुमार के ऑल-टाइम हिट गीतों पर.

दिलीप कुमार (उड़े जब जब जुल्फें तेरी Video Grab) दिलीप कुमार (उड़े जब जब जुल्फें तेरी Video Grab)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • दिलीप कुमार ने दुनिया को कहा अलव‍िदा
  • दिलीप कुमार के सदाबहार गाने आज भी मशहूर
  • मोहब्बत की हर अदा को दिलीप साहब का सलाम

लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार 7 जुलाई को दुनिया से रुख्सत हो गए. दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत नासाज चल रही थी. उनके जाने से हिंदी सिनेमा जगत में एक ऐसी जगह खाली हो गई है जिसे शायद ही कोई भर सकता है. दिलीप साहब ने लोगों से अलव‍िदा तो ले लिया लेक‍िन अपने काम के जर‍िए वे हमेशा अपने चाहने वालों के दिल में जिंदा रहेंगे. 

Advertisement

पर्दे पर कभी प्यार के गीत गुनगुनाते तो कभी मोहब्बत में ठोकर खाए इंसान के दर्द को बयां करते दिलीप कुमार ने हर गाने में अपने अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीता है. उड़े जब जब जुल्फें तेरी हो या फिर मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो, दिलीप कुमार के कई गाने आज भी चार्टबस्टर में अपनी खास जगह रखते हैं. आइए एक नजर दिलीप कुमार के ऑल-टाइम हिट गीतों पर. 

उड़े जब जब जुल्फें तेरी

नया दौर फिल्म के इस गाने में दिलीप कुमार ने वैजयंतीमाला के साथ ऐसा जादू बिखेरा कि उसका नशा आज भी सिर चढ़कर बोलता है. अंताक्षरी हो या सफरनामा, दिलीप साहब के यह गीत आज भी लोगों के दिल पर राज करता है. प्यार में थोड़ी शरारत और ईमानदारी के साथ इस गाने को दिलीप साहब के सबसे हिट गाने में गिना जाता है. 

Advertisement

यूसुफ खान को था पिता से पिटाई का डर, इसलिए रखा था दिलीप कुमार नाम

नैना लड़ जाए तो मनवा मा कसक होइबे करी 

गंगा जमुना फिल्म के इस प्रेम भरे गीत में दिलीप कुमार को हमेशा याद रखा जाएगा. क्षेत्रीय अंदाज और भाषा में नैन लड़ जइहे तो मन मा कसक होइबे करी, के बोल 40-50 के दशक में सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्क‍ि गांव गांव में भी सुने जाते रहे हैं. और आज भी इस गाने की ताजगी बरकरार है. 

दिल तड़प तड़प के कह रहा है 

दिलीप कुमार ने वैजयंतीमाला के साथ पर्दे पर कई बार लोगों के होश उड़ाए हैं. दिल तड़प तड़प के कह रहा है गाने में दिलीप और वैजयंतीमाला की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. 

साला मैं तो साब बन गया 

सायरा बानो संग फिल्म सगीना के इस गीत कर चार्म आज भी मौजूद है. साला मैं तो साब बन गया, उनकी एवरग्रीन हिट सॉन्ग है, जो लोगों के बीच अपने मजेदार बोल के लिए मशहूर है. इस गाने में दिलीप कुमार का अभ‍िनय भी बेहतरीन था. 

सुहाना सफर और ये मौसम हसीन 

सुहाना सफर जैसे गाने हिंदी सिनेमा में आज कम ही देखने का मिलते हैं. चाहे 50 का दशक हो या आज की 21वीं सदी, सुहाना सफर और ये मौसम हसीं, उन गीतों में है तो शायद ही कभी पुराना हो.

Advertisement

 

मधुबाला संग दिलीप कुमार की अधूरी मोहब्बत, 9 साल चला अफेयर, ऐसे टूटा

ये मेरा दीवानापन है 

दिलीप कुमार और मीना कुमारी पर फिल्माया यह गाना, आज कोक स्टूड‍ियो तक में गूंजता है. दर्द बयां करते इस गाने को लोग अकेलेपन में आज भी सुना करते हैं. इस गाने के रीमेक भी बने पर याद करने को इसे दिलीप कुमार का गाना ही कहा जाता है. 

इमली का बूटा 

सौदागर फिल्म के इस गाने में दोस्ती की मिसाल देखी जा सकती है. दिलीप कुमार ने इंसान के हर भाव को बखूबी अपनी कला में उकेरा है. इस गाने में राजकुमार के साथ उनकी दोस्ती एकदम सच लगी थी.  

मधुबन में राध‍िका नाचे रे 

कोहिनूर फिल्म का गाना मधुबन में राधिका नाचे रे, वो गीत है जिसे संगीत के हर मंच पर एक बार तो सुना ही जा चुका है. धीमे धीमे लय में प्रेमरस से लबरेज यह गाना हर गायक की पसंद है. घर के बड़े-बुजुर्ग हो या गाय‍िकी के महारथी, मधुबन में राध‍िका ने हर किसी की कंठमाला को छुआ है. 

ऐ मोहब्बत जिंदाबाद 

मुगले-आजम फिल्म का शायद ही कोई गाना ऐसा हो, जो लोगों की जेहन को ना छुआ हो. मधुबाला पर फिल्माया प्यार किया तो डरना क्या और दिलीप कुमार पर फिल्माए 'ऐ मोहब्बत जिंदाबाद' गाने फिल्म की तरह ही बहुत मशहूर हैं. 

Advertisement

मुझे दुनियावालों शराबी ना समझो 

वैजयंतीमाला संग फिल्माए इस गीत में दिलीप कुमार ने शराब में धुत आश‍िक का कैरेक्टर पेश किया था. इस गाने ने सिर्फ प्यार करने वालों को ही नहीं बल्क‍ि शराब पीने वालों को भी बहाना दे दिया. दिलीप कुमार का यह गाना उनके सबसे हिट गानों में आता है. 

दिलीप कुमार के हिट गानों की फेहर‍िस्त यहीं खत्म नहीं होती है. उन्होंने सिर्फ रोमांट‍िक ही नहीं बल्क‍ि वीररस से भरे गानों को भी अलग मुकाम दिया है. अब दिलीप साहब के जाने के बाद, उनके गीत उन्हें हमेशा लोगों के दिल में जिंदा रखेगा. दिलीप कुमार के गाने प्यार, जज्बा, दोस्ती, नफरत, दर्द हर भाव को जताने के लिए काफी है.      

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement