Advertisement

किसानों के समर्थन को लेकर ट्रोल हुए दिलजीत, बोले- सेलेब्रिटी नहीं, गांव का लड़का हूं

दिलजीत ने भी इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कहा- लगता है तुम ट्विटर पर नए हो. जाओ जाकर पोस्ट्स चेक करो. मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आवाज उठाने के लिए तुमसे बेहतर तरीके से करता हूं. मैं जहां भी होता हूं, मैं इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता हूं.

दिलजीत सिंह सोर्स इंस्टाग्राम दिलजीत सिंह सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से किसानों से जुड़े नए बिल को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कुछ समय पहले किसानों का सपोर्ट करने की बात कही थी जिस पर एक ट्रोल ने कह दिया था कि उन्हें इस बिल के बारे में कुछ पता ही नहीं है. हालांकि हाल ही में एक शख्स ने पंजाबी सिंगर्स दिलजीत, गुरु रंधावा और गुरदास मान पर टिप्पणी कर दी जिसे लेकर दिलजीत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement

दरअसल इस ट्विटर यूजर ने लिखा- ये सभी सिंगर्स किसानों के हित में समर्थन देने से डरते हैं क्योंकि इन्हें लगता है कि अगर इन्होंने किसानों का सपोर्ट किया तो वे केंद्र सरकार के निशाने पर आ जाएंगे. दिलजीत तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम्हारी असली मां तुम्हारी धरती है जिसने तुम्हें सब कुछ दिया है.

दिलजीत ने भी इस ट्वीट पर पंजाबी में रिएक्ट करते हुए कहा- लगता है तुम ट्विटर पर नए हो. जाओ जाकर पोस्ट्स चेक करो. मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आवाज उठाने के लिए तुमसे बेहतर तरीके से करता हूं. मैं जहां भी होता हूं, मैं इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता हूं. इस तरह की बातें करने का कोई फायदा नहीं है, हम सबको अपनी जिम्मेदारी पता होनी चाहिए.  

दिलजीत बोले, सेलेब्रिटी नहीं हूं, गांव का लड़का हूं

Advertisement

इस कमेंट वॉर के बाद कुछ यूजर्स ने दिलजीत को ऐसे लोगों से ना उलझने के लिए कहा और ये भी कहा कि आप कुछ भी कर लो, लेकिन कुछ लोग आपकी आलोचना ही करेंगे. इस पर बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि नहीं मैं किसी की परवाह नहीं कर रहा. कई लोगों को लगता है कि सेलेब्रिटी है, कुछ भी बोल दो लेकिन मैं कोई सेलेब्रिटी नहीं हूं, गांव का लड़का हूं और किसान का बेटा हूं. मुझे नहीं पता कि इन लोगों का एजेंडा क्या है. सिर्फ भगवान ही जानता है. गौरतलब है कि दिलजीत लगातार किसानों को इस मामले में सपोर्ट कर रहे हैं


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement