Advertisement

Honsla Rakh Collection: शहनाज गिल की डेब्यू फिल्म 'हौंसला रख' ने कमाये 54 करोड़ रुपये, दिलजीत ने कहा 'शुक्रिया'

कुछ दिन पहले ही फिल्म प्राइम वीडियो पर भी आ चुकी है. इस फिल्म को दिलजीत अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं. उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा था कि फिल्म से वो एक निर्माता के तौर पर शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा ये दिल छू लेने वाली कहानी भी है.

शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • 'हौंसला रख' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
  • 50 दिन में कमाये 54 करोड़
  • शहनाज की फिल्म को फैंस का प्यार

दिलजीत दोसांझ, शहनाज गिल और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म 'हौंसला रख' बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दिलजीत दोसांझ की इस पंजाबी फिल्म से शहनाज गिल ने एक्टिंग डेब्यू किया है. दिलजीत और शहनाज की मूवी ने 50 दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 54 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसा पहली बार देखा गया है जब किसी पंजाबी फिल्म पर दुनियाभर के फैंस इतना प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

दिलजीत दोसांझ ने किया पोस्ट 
फिल्म को मिल रहे प्यार को देखते हुए दिलजीत दोसांझ ने फैंस के लिये एक पोस्ट शेयर की है.  इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हौंसला रख' ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिये. वो भी सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ. यहां तक कि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों में अभी सिनेमाघर खुले भी नहीं है. तुस्सी इतना प्यार दे रहे हो. दिलजीत की पोस्ट में उनकी खुशी झलक रही है. वैसे खुश होना लाजमी है. जब आप मेहनत करें और लोग उसे पसंद करें, तो खुशी होगी ही. 

BB Weekend Ka Vaar: Shamita Shetty पर चिल्लाए Salman Khan, बोले- लानत है, एक्ट्रेस के निकले आंसू

कुछ दिन पहले ही फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी आ चुकी है. इस फिल्म को दिलजीत अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं. उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा था कि फिल्म से वो एक निर्माता के तौर पर शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा ये दिल छू लेने वाली कहानी भी है. आगे उन्होंने कहा कि मैं एमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ मिल कर फिल्म की कहानी दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाना चाहता हूं. 

Advertisement

दोस्तों के साथ Janhvi Kapoor की आउटिंग, Black Heels ने खींचा ध्यान

शहनाज गिल नहीं कर पाईं थी प्रमोशन 
दिलजीत की तरह ये फिल्म शहनाज गिल के लिये भी काफी अहम है. इस फिल्म से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और दर्शक उन्हें इतना प्यार दे रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद भले ही शहनाज गिल फिल्म प्रमोशन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पााईं, लेकिन हां फैंस ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. फिल्म को ज्यादा प्रमोशन न मिलने के बावजूद वो इतना अच्छा कलेक्शन कर रही है. अगर ज्यादा प्रमोशन होता, तो सोचो क्या होता. 

अगर शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो धीरे-धीरे अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं. अब खबर है कि बिग बॉस 15 के मेकर्स ने उन्हें शो के लिये अप्रोच किया है. हांलाकि, इस पर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. अगर सच में शहनाज गिल बिग बॉस हाउस में एंट्री लेती हैं, तो बस एंटरटेनमेंट के नाम पर धमाल ही होगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement