Advertisement

'चमकीला' के लिए दिलजीत दोसांझ ने काटे केश, सिंगर दलेर मेहंदी बोले- देखकर बुरा लगा

दिलजीत, अपने करियर की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने इसपर बात की. दरअसल, जब 'चमकीला' फिल्म आई थी तो इस मूवी के लिए दिलजीत ने अपने केश काटे थे.

दलेर मेहंदी, दिलजीत दोसांझ दलेर मेहंदी, दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इंडिया में 'दिल लुमिनाटी' टूर कर रहे हैं. कई शहरों में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आखिरी बार दिलजीत को इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हुई थी. परिणीति चोपड़ा के दिलजीत ने स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. 

Advertisement

दिलजीत से क्यों अपसेट हैं दलेर मेहंदी?
दिलजीत, अपने करियर की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने इसपर बात की. दरअसल, जब 'चमकीला' फिल्म आई थी तो इस मूवी के लिए दिलजीत ने अपने केश काटे थे. इस बात का दलेर मेहंदी को काफी बुरा लगा. जिस सिंगर का किरदार दिलजीत ने निभाया और गाने गाए, वो दलेर के घर में सुनने बैन थे. 'चमकीला' अपने गानों को डबल मीनिंग लीरिक्स के लिए जाने जाते थे. 

दलेर ने कहा कि उनके घर पर चमकीला के गाने सुनने बैन थे और वो जब बड़े हो रहे थे तो इस तरह के गाने सुनना उनके लिए सही नहीं था. The Lallantop को दिए इंटरव्यू में दलेर मेहंदी ने बताया कि 'चमकीला' उनके समय में एक ट्रेंडी सिंगर थे जो मार्केट में हर ओर छाए हुए थे. उन्होंने अपना नाम खुद बनाया था. पर 99 फीसदी उनके गाने डबल मीनिंग वाले थे. मेरे पेरेंट्स उस तरह के गाने सुनने और गुनगुनाने तक के लिए मना करते थे. 

Advertisement

दलेर ने कही ये बात
'चमकीला' ने अपने करियर में कॉन्ट्रोवर्सी काफी क्रिएट की थीं. फिल्म में भी इस चीज को दिखाया गया था. साल 1988 में चमकीला को गोली मारकर किसी ने जान से मार दिया था. वो Mehsampur पंजाब में शो अटेंड करने गए थे, जहां उनका मर्डर हुआ था. फिल्म में दिलजीत की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए दलेर ने कहा- मुझे समझ नहीं आता. वो कहते रहते हैं कि वो अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे. वो खुद को एक डिवोटी बताते हैं. पर मुझे समझ ये नहीं आया कि आखिर उन्होंने चमकीला फिल्म के लिए अपने केश क्यों काटे? मुझे नहीं लगता कि उन्हें ये करना चाहिए था. मेरी एक बड़ी फिल्म आ रही है, लेकिन मैंने उसमें अपनी पगड़ी नहीं उतारी. 

जानकारी के लिए बता दें कि 'चमकीला' फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिलजीत ने फिल्म में विग पहना है. उन्होंने अपने केश नहीं काटे हैं. वो विग उनकी पगड़ी जैसा था. फिल्म के लिए दिलजीत ने एक बाल नहीं कटवाया है. वो जानते थे कि चमकीला कैसा दिखता था, तो उन्होंने विग की मदद से वो लुक कैरी किया. उन्होंने ये सब काफी अच्छी इन्टेंशन्स से किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement