Advertisement

जब 8 साल की उम्र में एक लड़की के चक्कर में घर से भाग निकले थे दिलजीत दोसांझ, सुनाया किस्सा

दिलजीत जल्द ही अमेरिका में बेहद पॉपुलर 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फैलन' में नजर आने वाले हैं. दिलजीत ने ये भी बताया कि इस शो पर वो परफॉर्म करने वाले हैं. उन्होंने बचपन की एक स्टोरी बताई है जब 8 साल की उम्र में उन्होंने साथ पढ़ने वाली एक लड़की को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था.

दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

'चमकीला' और 'क्रू' के लिए जबरदस्त तारीफ बटोर चुके एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ का जलवा इन दिनों जोरों पर है. इंडिया ही नहीं दुनिया भर में जबरदस्त पॉपुलर दिलजीत, इंटरव्यूज में जो कुछ कहते हैं, स्क्रीन पर जो कुछ करते हैं, फैन्स उसके दीवाने हो जाते हैं. 

अब दिलजीत ने अपने बचपन की एक क्यूट स्टोरी बताई है जब 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. और इतना ही नहीं, इस कहानी के चक्कर में घर से भी भाग निकले थे. 

Advertisement

दिलजीत को स्कूल में पसंद आ गई थी एक लड़की 
राज शमानी के पॉडकास्ट में दिलजीत ने बताया कि उन्होंने 8 साल की उम्र में घर से भागने की कोशिश की थी. उनके स्कूल में एक लड़की थी जिसकी वजह से उन्होंने घर से भागने की कोशिश की. 

दिलजीत ने बताया, 'जब हम स्कूल में थे, हमारे सीनियर्स ऐसे ही हम सब से पूछने लगे 'तेरेको कौन लड़की पसंद है?' मैंने एक लडकी की तरफ इशारा किया और कहा, 'मुझे वो पसंद है.' तो मेरे सीनियर्स ने कहा 'जाके उसे ये बात बता दे और तेरी शादी उस से ही होगी.' मैंने कहा ठीक है. मैं लड़की के पास गया और उसे बता दिया कि 'तू और मैं शादी करेंगे.' उसने जाकर मेरे टीचर को शिकायत कर दी और मेरे टीचर ने गुस्से में कहा 'जाओ अपने पेरेंट्स को बुला के लाओ.' मेरे लिए दुनिया वहीं खत्म हो गई थी.' 

Advertisement

घर से उठाया सामान और भाग निकले दिलजीत
दिलजीत ने आगे बताया कि 8 साल की उम्र में उन्होंने फ्रिज खोलकर, दो केले और कुछ फल उठाए, साइकिल ली और निकल पड़े. दिलजीत ने बताया कि वो अपने घर से करीब 5 मिनट ही आगे पहुंचे होंगे कि उनके गांव के एक आदमी ने उन्हें आवाज दी, 'कहां जा रहा है, घर जा अपने.' 

दिलजीत ने आगे बताया, 'पहले ऐसा नहीं था कि आपके पेरेंट्स के अलावा कोई आपको डांट ही नहीं सकता. गांव में लोग बच्चों को ऐसे ही डांट देते थे, सब परिवार की तरह होते थे और कई बार तो वो चांटा लगा देते थे. तो इस आदमी ने मुझे घर वापस भगा दिया जब मैं भागने की कोशिश कर रहा था. तो अगले दिन मैंने पेट दर्द का बहाना बनाया और दो दिन स्कूल नहीं गया. फिर मेरे टीचर ने भी मुझे छोड़ दिया.' 

दिलजीत के लिए ये साल बहुत अच्छा जा रहा है. एक तरफ जहां मशहूर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में उनकी खूब तारीफ हुई. वहीं. करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' में उन्होंने अपने चरम से लोगों का दिल फिर से जीत लिया. दिलजीत जल्द ही अमेरिका में बेहद पॉपुलर 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फैलन' में नजर आने वाले हैं. दिलजीत ने ये भी बताया कि इस शो पर वो परफॉर्म करने वाले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement