Advertisement

दिलजीत दोसांझ ने कोलकाता कॉन्सर्ट में खुद को बताया शाहरुख 'फैन', किंग खान बोले, 'मुझे यकीन है...'

दिलजीत ने अपनी परफॉरमेंस के बीच आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के मालिक, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को याद किया. उन्होंने KKR की टैगलाइन 'कोरबो लोरबो जीतबो' की तारीफ करते हुए इसे जीवन के लिए एक बेहतरीन मंत्र भी बताया.

शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने करियर के बेस्ट दौर में हैं. दुनिया भर में सबसे पॉपुलर इंडियन आर्टिस्ट्स में से एक बन चुके दिलजीत आजकल इंडिया में टूर पर हैं और अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं. शनिवार को दिलजीत ने कोलकाता में परफॉर्म किया और अपने इस कॉन्सर्ट में उन्होंने उस आइकॉन को याद किया जो भले कोलकाता में जा जन्मे हों, मगर इस शहर से उनका रिश्ता बहुत खास है. 

Advertisement

दिलजीत ने अपनी परफॉरमेंस के बीच आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के मालिक, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को याद किया. उन्होंने KKR की टैगलाइन 'कोरबो लोरबो जीतबो' की तारीफ करते हुए इसे जीवन के लिए एक बेहतरीन मंत्र भी बताया. 

दिलजीत को कोलकाता में याद आए शाहरुख 
अपने कॉन्सर्ट का एक वीडियो दिलजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इस वीडियो की शुरुआत में दिलजीत KKR का स्लोगन बोलते नजर आते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, 'ये बहुत अच्छी टैगलाइन है. ये KKR की है? बड़ी प्यारी टैगलाइन है. खासकर, शाहरुख खान सर की टीम है तो वैसे भी अच्छी लगनी थी हमें क्योंकि हम सर के फैन हैं. तो ये बड़ा अच्छा मंत्र भी है कि आप अपनी मेहनत करें, लड़ें अपने साथ और चाहे जीतें या ना जीतें ये बाद की बात है.' 

Advertisement

दिलजीत ने आगे कहा, 'हमारा फर्ज है 100 पर्सेंट देना. आप 100 पर्सेंट मेहनत करते हैं तो जाहिर है जीत के पास कोई ऑप्शन नहीं रह जाता. तो ये बड़ा अच्छा स्लोगन है.' दिलजीत ने अपनी परफॉरमेंस में पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े आइकॉन्स में से एक रविंद्रनाथ टैगोर को भी याद किया और एक किस्सा बताया.

उन्होंने कहा, 'मैं उनके बारे में पढ़ रहा था और मुझे एक बात पसंद आई. किसी ने उन्हें कहा- आपने नेशनल एंथम लिखा है, तो एक वर्ल्ड एंथम भी लिख दीजिए.' उनका जवाब बहुत प्यारा था. उन्होंने कहा 'गुरु नानक जी ने 15वीं सदी में ये पहले ही लिख दिया है.' ये कहने के बाद दिलजीत ने गुरु नानक देव जी का लिखा वो गीत गाकर भी सुनाया जिसे 'आरती' के नाम से जाना जाता है. 

शाहरुख ने दिया दिलजीत के मैसेज का जवाब 
दिलजीत का सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए एक्स पर शाहरुख ने भी जवाब दिया. किंग खान ने लिखा, 'सिटी ऑफ जॉय को जॉय देने के लिए शुक्रिया दिलजीत पाजी. मुझे यकीन है कि KKR और उनके फैन्स को 'कोरबो लोरबो जीतबो' रेफरेंस बहुत पसंद आया होगा. ऑल द बेस्ट और आपका टूर शानदार हो... लव यू.' 

दिलजीत ने शाहरुख को जवाब देने के लिए शुक्रिया भी कहा. शाहरुख और दिलजीत की ये सोशल मीडिया बॉन्डिंग देखकर फैन्स को यकीनन यही लग रहा होगा कि अगर ये दोनों आइकॉन किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर लें, तो मजा ही आ जाएगा!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement