Advertisement

सड़क किनारे चाय-पराठा बेचकर गुजारा कर रही ये बुजुर्ग महिला, सपोर्ट में उतरे सेलेब्स

वीडियो में महिला बता रही है कि कैसे उसे रोजी-रोटी के लिए मेहनत करनी पड़ रही है. उसके पति का निधन हो गया है और उसे कहीं से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता. गुजर-बसर करने के लिए वो सड़क किनारे छोटी सी जगह पर परांठे और चाय बेचती है.

जलंधर की बुजुर्ग महिला जलंधर की बुजुर्ग महिला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

जबसे सोशल मीडिया पर मालवीय नगर के बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल हुआ और लोग उनकी मदद को आगे आए उसके बाद से ही ऐसी और भी छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों या ठेला लगाने वालों की तंगहाली सामने आ रही है. हाल ही में जलंधर की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मजबूरी बयां करती नजर आ रही है. इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ समेत कई स्टार्स ने शेयर किया है और फैन्स से अपील की है कि वो बुजुर्ग महिला की मदद करें.

Advertisement

वीडियो में महिला बता रही है कि कैसे उसे रोजी-रोटी के लिए मेहनत करनी पड़ रही है. उसके पति का निधन हो गया है और उसे कहीं से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता. गुजर-बसर करने के लिए वो सड़क किनारे छोटी सी जगह पर परांठे और चाय बेचती है. वो जलांधर के फगवाड़ा पर छोटी सी दुकान चलाती है. उसकी कमाई ज्यादा नहीं हो पा रही है और वो मजबूर है.

 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और महिला को देख लोगों का दिल पिघल रहा है. एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी महिला का समर्थन किया है और अपने फैन्स से भी विनती की है कि वे इस दुकान पर परांठे खाने आएं ताकि महिला की कमाई हो सके. दिलजीत ने इस बात का भी वादा किया कि वे भी जब कभी जलंधर आएंगे तो उनके हाथ का बना परांठा जरूर खाएंगे.

Advertisement

 

सपोर्ट्स में आए और भी पंजाबी स्टार्स

दिलजीत के अलावा पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क ने भी वीडियो शेयर किया और कहा कि मानवता का सम्मान करें और बुजुर्ग महिला की मदद करें. इसके अलावा सिंगर हार्डी संधू ने महिला की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि वे बहुत हिम्मती हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल हुआ था जिसे चलाने वाले बुजुर्ग दम्पति रोते हुए नजर आ रहे थे और इस बात का दुख जता रहे थे कि उनके ढाबे पर लोग नहीं आते जिस वजह से उनकी कमाई नहीं हो रही. इसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो गया था और भारी भीड़ बाबा के ढाबे पर लगनी शुरू हो गई थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement