
2020 वो साल है, जो दुनियाभर के लोगों के लिए बुरा रहा है. इस साल कोरोना वायरस महामारी ने हमारी जिंदगी में एंट्री की और फिल्म इंडस्ट्री पर भी ताला लग गया. ऐसे में कई सेलेब्स ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की मदद की. सभी को काम में दिक्कत आई और कुछ की नौकरियां भी छूट गईं. ऐसे में अब एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 2020 में पॉजिटिव रहने के बारे में बात की.
आइसोलेशन में कैसा बीता दिलजीत का समय?
दिलजीत दोसांझ इस साल कंगना रनौत से ट्विटर पर पंगा लेने पर इंटरनेट सेंसेशन बने. कंगना संग दिलजीत का ट्विटर वॉर किसान आंदोलन को लेकर हुआ था, जिसके बाद उनके चर्चे हर तरफ होने लगे. हालांकि अब दिलजीत ने अपने नए इंटरव्यू में कंगना नहीं बल्कि काम की बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 2020 में आए मुश्किल समय में खुद को पॉजिटिव रखा.
उन्होंने कहा, ''आप या तो किसी बात पर हंसते हैं या फिर रोते हैं. मैंने अपने आइसोलेशन में खुश रहना चुना. यह मेरे लिए बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी का समय था. जाहिर है काम का नुकसान हुआ है. लेकिन फिर सभी इसमें फंसे हैं. सभी के काम का नुकसान हुआ है. तो मैं क्यों हंगामा मचाऊं? हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हमें एक परिस्थिति में पॉजिटिव रहना है या निगेटिव. मैंने खुश रहना चुना.''
आइसोलेशन में दिलजीत ने बनाया म्यूजिक
दिलजीत ने बताया कि उन्होंने अपने आइसोलेशन के समय का गाने लिखने में इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ''मेरे म्यूजिक के फैन्स मुझे बतौर म्यूजिशियन मेरी रूट्स में वापस जाने के लिए कह रहे थे. तो मैंने एक ट्रेडिशनल पंजाबी फोक गानों की एल्बम पर काम किया है. यह वो गाने हैं, जो मैं सुनकर बड़ा हुआ हूं. और अब समय है कि मैं दुनिया को बताउं कि वो गाने मेरे लिए क्या मायने रखते हैं.''
दिलजीत ने बताया कि फोक एल्बम बनाने के समय में उन्होंने अपने बारे में भी बहुत कुछ जाना. वह बोले, ''मैं रोज सुबह उठकर रियाज करता, फिर खुद नाश्ता बनाता, फिर लग जाता अपने एल्बम में.'' बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने इस साल की शुरुआत में अपनी एल्बम G.O.A.T, निकाली, जिसे फैन्स ने बेहद प्यार दिया था. दिलजीत को 2019 की फिल्म गुड न्यूज में पिछली बार देखा गया था.