Advertisement

DDLJ: जरा सा झूम लूं मैं... गाने में काजोल का शराब पीकर हंगामा, एक्ट्रेस ने बताया कैसा था शूट

बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आदित्य चोपड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी, इसे यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया. काजोल और शाहरुख के अलावा अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, परमीत शेट्टी जैसे सितारे अहम रोल में थे.

काजोल और शाहरुख काजोल और शाहरुख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को जल्द ही 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. फिल्म में काजोल और शाहरुख खान लीड रोल में थे. मूवी में काजोल और शाहरुख की जोड़ी भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही. फिल्म के एक सीक्वेंस को लेकर काजोल का ये मानना था कि वो चलेगा नहीं.

ड्रंक सीन को लेकर श्योर नहीं थीं काजोल

Advertisement

काजोल ने बताया कि फिल्म में अपने ड्रंक सीन को लेकर वो श्योर नहीं थीं. उन्हें लगता था कि वो अच्छे से नहीं आएगा. लेकिन खुद को स्क्रीन पर देखने के बाद उन्हें लगा कि ये ओके था.

'उतना बुरा नहीं था जितना मैंने सोचा' 

Marie Claire से बातचीत में काजोल ने कहा- फिल्म में एक सॉन्ग जरा सा झूम लूं मैं था, जिसे लेकर मैं श्योर नहीं थी, पता नहीं वो स्क्रीन पर कैसा लगेगा. मुझे नहीं लगा कि मैं बिल्कुल भी ड्रंक लग रही थी और मुझे था कि ये काम नहीं करेगा. इसे लेकर मुझे खुद पर भरोसा नहीं था. क्योंकि मैंने कभी ड्रिंक नहीं की. मुझे नहीं पता था कि ड्रंक होना कैसे होता है. लेकिन भाग्य से ये अच्छा हुआ. ये उतना बुरा नहीं था जितना मैंने सोचा था.

Advertisement

बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आदित्य चोपड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी, इसे यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया. काजोल और शाहरुख के अलावा अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, परमीत शेट्टी जैसे सितारे अहम रोल में थे. 

वर्कफ्रंट पर, काजोल आखिरी बार ओम राउत की फिल्म तानाजी में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो अजय देवगन के अपोजिट रोल में थीं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement