Advertisement

लुक्स की वजह से Dino Morea को फिल्म इंडस्ट्री ने किया इग्नोर, Raaz एक्टर ने खोला बॉलीवुड का ‘राज’

डीनो मोरिया ने ये भी बताया है कि उन्हें डायरेक्टर्स से हमेशा अच्छे लुक्स पर कमेंट्स मिलते रहे, लेकिन कोई भी उन्हें कास्ट नहीं करना चाहता था. एक्टर का कहना है कि कभी-कभी अच्छा दिखना भी आपके काम पर भारी पड़ सकता है.

डीनो मोरिया डीनो मोरिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • सालों बाद छलका एक्टर का दर्द
  • बताई काम ना मिलने की वजह

फिल्मी दुनिया में हर रोज कई लोग एक्टर बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. इनमें से कई स्टार बन कर इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लेते हैं. वहीं कुछ एक्टर ऐसे होते हैं, जिन्हें रातों-रात शोहरत तो मिलती है. पर ये कामयाबी ज्यादा दिन तक टिक कर नहीं रह पाती है. कुछ ऐसा ही किस्सा 'राज' (Raaz) फिल्म से दिलों पर राज करने वाले डीनो मोरियो (Dino Morea) का भी है. 

Advertisement

'राज' फिल्म से ली थी एंट्री 
डीनो मोरिया ने महेश भट्ट की फिल्म 'राज' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में बिपाशा बसु के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया. इसके बाद उन्हें वो स्टारडम मिला जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी. डीनो मोरिया की पॉपुलैरिटी देखकर लग रहा था कि वो लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. डीनो मोरिया को बॉलीवुड में उतना काम नहीं मिला, जितनी की उम्मीद की जा रही थी. 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल, 10 करोड़ का आंकड़ा पार

सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के सच को दिल में दबाये रखने के बाद अब एक्टर ने इस पर खुल कर चर्चा की है. एक इंटरव्यू के दौरान डीनो ने ज्यादा फिल्में ना मिलने की वजह उनके लुक्स को बताया है. एक्टर ने फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोई भी उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहता था, क्योंकि वो दिखने में काफी अच्छे थे. 

Advertisement

Rupa Dutta Arrested: पॉकेटमारी के आरोप में अरेस्ट हुईं एक्ट्रेस रूपा दत्ता, बैग से मिली इतनी रकम

जब डीनो को झेलना पड़ा रिजेक्शन 
इस इंटरव्यू में डीनो मोरिया ने ये भी बताया है कि उन्हें डायरेक्टर्स से हमेशा अच्छे लुक्स पर कमेंट्स मिलते रहे, लेकिन कोई भी उन्हें कास्ट नहीं करना चाहता था. एक्टर का कहना है कि कभी-कभी अच्छा दिखना भी आपके काम पर भारी पड़ सकता है. वहीं सालों बाद जब उन्हें 'द एंपायर' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का मौका मिला, तो उनके नजरिये में बदलाव आया. एक्टर ने सीरीज से साबित कर दिया कि वो हर तरह का कंटेंट करने में सक्षम हैं. 

वैसे डीनो मोरिया ने बात तो सही कही है कि आप किसी के लुक्स से उसका टैलेंट जज नहीं कर सकते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement