Advertisement

36 साल बाद फिर दिखेंगे टीवी के 'राम-सीता', दीपिका बोलीं- इस बार लड़ते हुए भी नजर आएंगे

इन 36 सालों में आए फर्क की बात करते हुए दीपिका ने कई बातें शेयर की. दीपिका ने बताया कि कैसे अब दोनों के बीच वैसी धार्मि‍क वाली केमिस्ट्री नहीं है. अब मुस्कुराने के अलावा दीपिका और अरुण ऑनस्क्रीन लड़ते भी हैं, गुस्सा भी करते हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि- ये एक कोर्टरूम ड्रामा है.

दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

36 साल बाद टीवी के 'राम' अरुण गोविल और 'सीता' दीपिका चिखलिया फिर से स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. 'रामायण' में दिखी ये स्टार जोड़ी अब फिल्म 'नोटिस' में साथ दिखाई देगी. जितना फैंस इन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं, उससे कहीं ज्यादा दीपिका हैं. एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि इतने सालों में अरुण और उनके बीच की केमिस्ट्री में कितना बदलाव आया. दीपिका ने कहा कि अब हम हमेशा मुस्कुराते नहीं रहते हैं. 

Advertisement

पति-पत्नी बने दीपिका-अरुण
इन 36 सालों में आए फर्क की बात करते हुए दीपिका ने कई बातें शेयर की. दीपिका ने बताया कि कैसे अब दोनों के बीच वैसी भगवान वाली केमिस्ट्री नहीं है. अब मुस्कुराने के अलावा दीपिका और अरुण ऑनस्क्रीन लड़ते भी हैं, गुस्सा भी करते हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि- ये एक कोर्टरूम ड्रामा है. पति-पत्नी सरकार और उसके कानून से प्रताड़ित है और उसके खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. 

अरुण के साथ सालों बाद काम करने को लेकर दीपिका ने कहा- वैसे तो हमने कोविड के बाद कई बार शोज में साथ एंट्री ली है. लेकिन 'रामायण' के बाद एक्टिंग साथ में पहली बार कर रहे हैं. इस बीच बहुत कुछ बदल गया है. जब अरुण ने राम का किरदार निभाया था, तब वो काफी जवान थे. हमेशा मुस्कुराते रहते थे. लेकिन अब हम बूढ़े हो गए हैं. फिल्म में उनका कैरेक्टर भी काफी बेसब्र किस्म का है. वो गुस्सैल हैं. 

Advertisement

अब मुस्कुराते नहीं लड़ते हैं हम

दीपिका ने कहा- मजेदार बात ये है कि अब हम दोनों को हमेशा भगवान वाली फीलिंग में नहीं रहना पड़ता है. हमेशा स्क्रीन पर हंसते-मुस्कुराते नहीं रहना पड़ता है. मैं उन पर चिल्ला देती हूं, गुस्सा कर देती हूं. स्क्रीन पर हम दोनों लड़ रहे हैं और ये मजेदार है. लेकिन जो नहीं बदला है, वो है लोगों का हम पर भरोसा. लोग आज भी हमें नॉर्मल इंसान नहीं भगवान तरह पूजते हैं. अरुण और मैं इस बारे में बात करते हैं कि कैसे लोगों की श्रद्धा आज भी नहीं बदली है. लेकिन अरुण जी हंसते हैं, और कहते हैं कि अब फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अब मैं बूढ़ा हो गया हूं. लोग इस बात को अपने दिमाग में बैठा चुके हैं कि हम भगवान का रूप हैं. हम इससे लड़ नहीं सकते हैं.

कुछ दिन पहले ही दीपिका ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया था. जहां वो वैनिटी वैन में बैठी तैयार होती दिख रही थीं. वहीं अरुण गोविल भी शूटिंग सेट पर सीन एक्ट करते दिख रहे थे. 'नोटिस' फिल्म को प्रदीप गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे मॉडर्न डे रामायण का अडेप्टेशन बताया जा रहा है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement