Advertisement

माफी मांगने के बाद तांडव विवाद पर बोले मेकर्स- जल्द ही समस्या का समाधान होगा

कंट्रोवर्सी में घिरी अली अब्बास जफर की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. वेब सीरिज 'तांडव' को लेकर अली अब्बास ने मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी टीम सूूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से बात कर रही है और वे जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे.

 वेब सीरीज तांडव वेब सीरीज तांडव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

कंट्रोवर्सी में घिरी अली अब्बास जफर की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. वेब सीरिज 'तांडव' में हिंदू देवताओं के अपमान को लेकर बवाल के बाद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. जिसके बाद उनका मंगलवार को एक ट्वीट देखने को मिला. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि उनकी टीम सूूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से बात कर रही है. उन्होंने दर्शकों को बताया वे जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अली अब्बास जफर ने किया ट्वीट 

अली अब्बास जफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम आप सभी के साथ एक अपडेट शेयर करना चाहते हैं. हम उन चिंताओं का हल निकालने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. हम आपके सपोर्ट को महत्व देते हैं, और जल्द ही इसका एक समाधान निकालना चाहते हैं" अली अब्बास जफर के इस ट्वीट पर कुछ लोग उनके खिलाफ प्रतिक्रियां दे रहे हैं तो कुछ लोग उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. 

अपने इस ट्वीट से पहले अली अब्बास जफर ने सोमवार को एक और ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने अपनी पूरी कास्ट की तरफ से एक माफीनामा लिखा, "हमें पता चला कि वेबसीरीज के कुछ कंटेंट ने लोगों की भावनाओं को दुख पहुंचाया है. मैं बता दूं वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्‍पनिक है और हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. तांडव के कलाकार, क्रू और दर्शकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम माफी मांगते हैं." 

Advertisement

इस सीन को लेकर मची अफरा-तफरी 

बता दें अली अब्बास जफर की वेब सीरीज 'तांडव' 15 जनवरी 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. सीरीज रिलीज होने के बाद उनका एक सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब फनी अंदाज में भगवान शिव के रोल को प्ले करते नजर आ रहे हैं. बल्कि शिव के किरदार में ही जीशान गालियां भी दे रहे हैं. अली की इस वेब सीरीज में सैफ अली खान अहम किरदार में नजर आए थे. जिनके अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने भी अहम किरदार निभाया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement