
बॉलीवुड की जानी मानी निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी को 17 साल पूरे हो गए है. सालगिरह की खुशी में फराह ने शिरीष के लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. फराह ने शादी के समय शिरीष संग खींची तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीर में फराह और शिरीष दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं. लेकिन कुछ यूजर्स इस फोटो की वजह से फराह को ट्रोल भी कर रहे हैं.
फराह ने शेयर की शादी की फोटो
फराह खान और शिरीष कुंदर ने 2004 में शादी की थी. अब दोनों 17वीं सालगिरह मना रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस और सेलेब्स कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच तस्वीर को लेकर फराह खान को ट्रोल भी किया जाने लगा. कुछ यूजर्स ने कहा कि फोटो में फराह और शिरीष एक जैसे दिख रहे हैं. तो कुछ का कहना है कि दोनों में से फराह कौन है समझ नहीं आ रहा.
बालों को लेकर उड़ा मजाक
तस्वीर में दोनों ने पिंक और ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हुए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों में से फराह खान कौन हैं?' एक अन्य ने लिखा, 'बहनें लग रही हैं दोनों?' एक और यूजर ने लिखा, 'दोनों लड़की लग रहे हैं यार.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपने एक जैसे बालों की वजह से शादी की थी क्या?' ऐसे में कमेंट सेक्शन में फराह और शिरीष की खूब खिल्ली भी उड़ रही है.
शिशिर ने किया था फराह को प्रपोज
शिशिर कुंदर ने फराह खान से साल 2004 में शादी की थी. दोनों की उम्र के बीच 8 साल का अंतर है. साल 2008 में फराह खान ने अपने बच्चों जार, आन्या और डीवा को जन्म दिया था. फराह और शिरीष ने साथ में 'मैं हूं ना, 'तीस मार खान', 'ओम शांति ओम' और 'जान-ए-मन' जैसी फिल्मों में काम किया है.