Advertisement

स्कूल में नाम पूछने पर डायरेक्टर ने उतारी शर्ट, मारा शाहरुख का डायलॉग, रिजेक्ट हो गया एडमिशन

'लुटेरे' के प्रमोशन में जुटे हंसल ने बताया कि उनके बेटे जय कितने बड़े शाहरुख फैन हैं. उनका शाहरुख फैनडम इतना तगड़ा है कि इसकी वजह से एक बार एक स्कूल ने उन्हें एडमिशन देने से इनकार कर दिया था. जय मेहता ने 'स्कैम 2003' और 'लुटेरे' डायरेक्ट की है.

जय मेहता, शाहरुख खान जय मेहता, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

हंसल मेहता इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. 'शाहिद','अलीगढ़' जैसी फिल्में और 'स्कैम 1992' शो बना चुके हंसल का नया प्रोजेक्ट इन दिनों काफी चर्चा में है. हंसल बतौर शो-रनर और राइटर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'लुटेरे' नाम का शो लेकर आए हैं, जिसे शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. इस शो को डायरेक्ट हंसल के बेटे जय मेहता ने किया है. 

Advertisement

जय ने ही हंसल के बेहद पॉपुलर ओटीटी शो का सीक्वल 'स्कैम 2003' डायरेक्ट किया था. 'लुटेरे' के प्रमोशन में जुटे हंसल ने बताया कि उनके बेटे जय कितने बड़े शाहरुख फैन हैं. उनका शाहरुख फैनडम इतना तगड़ा है कि इसकी वजह से एक बार एक स्कूल ने उन्हें एडमिशन देने से इनकार कर दिया था. 

शाहरुख के साथ काम करना चाहते हैं हंसल 
टीम 'लुटेरे' ओटीटी प्ले के साथ एक इंटरव्यू में पहुंची थी. हंसल से जब ये सवाल किया गया कि वो अक्सर सीरियस टॉपिक पर काम करते हैं. क्या वो कोई ऐसी फिल्म बनाना चाहेंगे जिसमें खूब गाने और डांस हों और शायद उसमें सुपरस्टार शाहरुख खान का कैमियो हो? इसपर हंसल ने कहा, 'कैमियो क्यों, मैं शाहरुख को लीड रोल में लेना चाहता हूं, वो इतने बेहतरीन एक्टर हैं.' हंसल ने कहा कि उनकी फिल्मों में से तो 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' जैसे हिट गाने निकले हैं. 

Advertisement

शाहरुख के प्यार में जय मेहता को नहीं मिला एडमिशन
शाहरुख की बात निकलते ही 'लुटेरे' के डायरेक्टर जय मेहता ने बताया कि वो उनके कितने बड़े फैन हैं. 'मुझे याद है, शायद स्कूल की बात है. आप लोग स्कूल में मेरा एडमिशन करवाना चाह रहे थे और मैं वहां से रिजेक्ट हो गया. क्योंकि उन्होंने मुझसे मेरा नाम पूछा और मैंने कहा- क...क... क... किरण!'

हंसल ने अपने बेटे के किस्से की एक और डिटेल बताते हुए कहा, 'इसने क्या किया, अपनी शर्ट खोल दी ये दिखाने के लिए कि इधर किरण लिखा हुआ है. वो लोग इससे बात कर रहे थे और ये बोल ही नहीं रहा था. तो उन्होंने पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है, और इसने झट से शर्ट खोल दी! और हम लोग बैठ के सोच रहे हैं ये कर क्या रहा है यार.' 

'लुटेरे' में लीड रोल कर रहे एक्टर विवेक गोम्बर ने बताया कि वो भी शाहरुख फैन हैं. जय ने उनकी बात पर कहा, 'कौन नहीं है! और उनके बारे में ऐसा है ही क्या जो किसी को उनसे प्यार न हो.'  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement