Advertisement

'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर की एक्टिंग से खुश नहीं थे भाई मंसूर खान, जुनैद के काम पर कहा ये

डायरेक्टर मंसूर खान का कहना है कि मैं एक कहानीकार हूं. मैं कहानी सुनाना पसंद करता हूं, लेकिन मुझे डायरेक्शन करना पसंद नहीं. यह काफी स्ट्रेसफुल और थकाने वाला काम है. 'जोश' के बाद उन्होंने फिल्म बनाना छोड़ दिया था.

मंसूर खान, आमिर खान मंसूर खान, आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए मशहूर मंसूर खान ने 'जोश' के बाद फिल्म बनाना छोड़ दिया था. सब कुछ छोड़ कर वो अलग तरह का जीवन जीने कुन्नूर चल गए थे. हाल ही में, वो मुंबई में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया.

Advertisement

डायरेक्टर मंसूर खान को फिल्मों में नहीं है दिलचस्पी

जब डायरेक्टर मंसूर खान से पूछा गया कि क्या वो कोई फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस पर आमिर खान के कजिन मंसूर खान कहते हैं, ऐसा कोई इरादा नहीं है. मैं कहानीकार हूं. मैं कहानी सुनाना पसंद करता हूं, लेकिन मुझे डायरेक्शन करना पसंद नहीं. यह काफी स्ट्रेसफुल और थकाने वाला काम है. आमिर ने लोगों से गलत कहा था कि मुझे फिल्मों से प्यार है. जबकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है. मुझे सबके सामने यह कहने में शर्म आती है कि मैंने अब तक बने फिल्मों में से 99.99% फिल्में नहीं देखा है. मुझे फिल्म देखना पसंद नहीं है. लेकिन, मुझे कहानी लिखना आता है और मुझे लगता है कि मैं अच्छा लिख सकता हूं. 

आखिर क्या है आमिर खान के स्टारडम का राज?

Advertisement

जब मंसूर खान से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि आमिर खान का 60 साल के उम्र में भी स्टारडम बना हुआ है. इस पर मंसूर खान कहते हैं आमिर कभी भी एक तरह की फिल्मों में नहीं बंधे. उसने हर तरह की फिल्म की है. चाहे वो 'तारे जमीन पर हो' या 'दंगल' हो या फिर 'सीक्रेट सुपरस्टार'.  आमिर का मानना है कि किसी फिल्म के लिए उसकी कहानी ज्यादा मायने रखती है. वो अपने किरदार को निभाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. उन्होंने 'गजनी' फिल्म के लिए वजन बढ़ाया था,  '3 इडियट्स' के लिए वजन कम किया था और 'दंगल' के लिए फिर से वजन बढ़ा लिया था.

मंसूर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म को लेकर कही ये बात

'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में आमिर खान के एक्टिंग को लेकर जब मंसूर खान से पूछा गया तब वो कहते हैं जब मैंने फिल्म में आमिर का पहला ट्रायल देखा था तभी उससे कहा था तुम क्या कर रहे हो. तुम्हारी इस फिल्म की एक्टिंग PK फिल्म से मिलती-जुलती लगती है. इस तरह का आइडिया तुम्हें कौन देता है. तब आमिर ने कहा ये आइडिया मेरा ही था.

जब मंसूर खान से पूछा गया कि आपको नहीं लगता कि 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में आमिर खान से ज्यादा बेहतर जुनैद खान होते. इस पर वो कहते हैं, 'आमिर खान ने मुझसे कहा था कि आप जुनैद का स्क्रीन टेस्ट क्यों नहीं कर लेते. वो अभी सिर्फ 28 साल का ही है. उसमें जो मासूमियत है, वो कोई एक्टर चाहकर भी नहीं ला सकता. लेकिन अगर फिल्म में जुनैद को रखा जाता तो फिर करीना कपूर को भी फिल्म से निकालना पड़ता. इसके अलावा भी फिल्मों में कई तरह के चेंजिंग करना पड़ता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement