Advertisement

'रेपिस्ट-हत्यारे का रोल करने में शर्म नहीं', बॉलीवुड एक्टर्स पर डायरेक्टर का तंज

डायरेक्टर ओनिर ने बॉलीवुड एक्टर्स के गे किरदारों को निभाने को लेकर अपने नए इंटरव्यू में बात की है. ओनिर का कहना है कि स्ट्रेट एक्टर्स को रेपिस्ट और मर्डरर का किरदार निभाने में खुशी होती है, लेकिन गे किरदारों से वो दूर भागते हैं.

राजकुमार राव, गुलशन देवैया, डायरेक्टर ओनिर राजकुमार राव, गुलशन देवैया, डायरेक्टर ओनिर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

बॉलीवुड में LGBTQ किरदारों को देखना ऑडियंस के लिए आज भी काफी रेयर चीज है. आज मॉडर्न सोसाइटी में हम सभी को ओटीटी पर कई बढ़िया शोज और मूवी देखने को मिलती है, लेकिन बॉलीवुड के कई एक्टर्स अभी भी गे किरदारों को निभाने में झिझकते हैं. डायरेक्टर ओनिर ने इस बारे में अपने नए इंटरव्यू में बात की है. ओनिर का कहना है कि स्ट्रेट एक्टर्स को रेपिस्ट और मर्डरर का किरदार निभाने में खुशी होती है, लेकिन गे किरदारों से वो दूर भागते हैं.

Advertisement

एक्टर नहीं करना चाहते गे रोल्स

अपने इंटरव्यू में ओनिर ने उस वक्त को भी याद किया जब उन्होंने एक बड़े बॉलीवुड स्टार को शेक्सपीयर की हेमलेट के अडैप्टेशन को सुनाया था. इस कहानी में गे ट्विस्ट था. सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में ओनिर ने कहा, 'स्ट्रेट एक्टर्स जब गे रोल्स करते हैं तो इंटीमेसी दिखाने में बहुत हिचकिचाते हैं. खासकर मेल एक्टर्स. अगर Kiss भी करना होगा तो उसमें कोई पैशन नहीं होगा. वो बहुत बचते हैं. बहुत से एक्टर मुझे ये बोलते भी हैं कि उन्हें महिलाओं के साथ इंटीमेट सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है. ये एक्टिंग है, आपको उसे एन्जॉय करने की जरूरत नहीं है.'

ओनिर ने कहा कि एक्टर्स LGBTQ किरदारों को पर्दे पर निभाने से डरते हैं क्योंकि उन्हें चिंता है कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे. डायरेक्टर बोले, 'उन्हें रेपिस्ट का किरदार निभाने में शर्म नहीं है, उन्हें मर्डरर का किरदार निभाने में शर्म नहीं हैं, लेकिन एक खूबसूरत गे शख्स का रोल निभाने में उन्हें डर लगता है. उनकी सोच आगे नहीं बढ़ी है. अगर आप हॉलीवुड को देखें तो बड़े-बड़े एक्टर्स ने गे किरदारों को निभाया है.'

Advertisement

जब बड़े एक्टर को दिया ऑफर

इस बातचीत के दौरान डायरेक्टर ओनिर से पूछा गया कि क्या वो शाहरुख खान या सलमान खान जैसे सितारों में से किसी को गे फिल्म ऑफर करना चाहेंगे. इसके जवाब में डायरेक्टर ने किसी बड़े स्टार को ऐसी फिल्म ऑफर करने के फनी वाकये को याद किया. उन्होंने कहा, 'जब मैं Mammootty जैसे एक्टर को गे किरदार निभाते देखता हूं, तो मुझे गर्व होता है, क्योंकि कम से कम केरल फिल्म इंडस्ट्री इसे अपना रही है. मुझे याद है कुछ साल पहले मैंने एक बड़े स्टार से बात की थी, क्योंकि मैं हेमलेट का गे वर्जन बनाना चाहता था. जब मैं उन्हें कहानी सुना रहा था तो वो सोफे से लगभग गिर ही गए थे और उन्होंने मुझसे पूछा था, 'आप कैसे सोच सकते हैं कि मैं गे किरदार करूंगा.''

कोई एक्टर नहीं तैयार

डायरेक्टर ओनिर ने बताया कि वो दिवंगत क्वीर फिल्मकार रियाद वाडिया की बायोपिक बनाना चाहते थे. फिल्मकार के परिवार का आशीर्वाद भी उन्हें मिल गया था. लेकिन वो किसी एक्टर को अपनी फिल्म करने के लिए मना नहीं पाए. एक्टर्स या तो ओनिर को कह देते हैं कि वो बिजी हैं या फिर ऑफर को प्यार से मना कर देते हैं. ओनिर ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी ने उनके साथ कहरब व्यवहार नहीं किया है. भले ही उन्हें इग्नोर हुआ या ध्यान न दिया गया महसूस होता हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement