
खुशखबरी! डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. दोनों ने मिलकर आखिरकार फिल्म 'हेरा फेरी 3' का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद फैंस के बीच खुशी का माहौल है.
आज डायरेक्टर प्रियदर्शन अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. अक्षय ने प्रियदर्शन संग अपनी फोटो शेयर की, जिसमें एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी को हंसते देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे प्रियन सर. असली भूतों और फ्री के एक्टर्स से भरे एक भूतिया सेट पर सेलिब्रेट करने से बेहतर क्या होगा? मेरे मेंटर बनने के लिए शुक्रिया. आप वो एक इंसान हैं जो उथल-पुथल को भी मास्टरपीस बना सकते हैं. दुआ है आपका दिन कम रिटेक्स से भरा हो. आप साल बेहतरीन हो.'
हेरा फेरी 3 बनाएंगे प्रियदर्शन-अक्षय
अक्षय कुमार की इस पोस्ट को डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारी दुआओं के लिए शुक्रिया अक्षय. बदले में मैं तुम्हें एक गिफ्ट देना चाहता हूं. मेरा हेरा फेरी 3 बनाने का मन है. क्या तुम तैयार हो अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल?'
डायरेक्टर की बात से खुश होकर अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनके सवाल का जवाब दिया. अक्षय ने फिल्म 'वेलकम' के अपने सीन का स्टिकर शेयर किया, जिसमें वो 'मिरेकल मिरेकल' चिल्ला रहे हैं. इसके बाद उन्होंने प्रियदर्शन की बात का जवाब देते हुए लिखा- 'सर, आपका बर्थडे है और मुझे अपनी जिंदगी का बेहतरीन गिफ्ट मिल गया. चलो करते हैं फिर थोड़ी हेरा फेरी.'
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन दोनों ने अपने पोस्ट में एक्टर सुनील शेट्टी और परेश रावल को टैग किया है. इसका साफ मतलब यही है कि अक्षय, सुनील और परेश की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी. साल 2000 में आई प्रियदर्शन की फिल्म 'हेरा फेरी' में तीनों को राजू, श्याम और बाबू राव के किरदार में देखा गया था. तीनों की केमिस्ट्री और कॉमेडी ने फैंस को हंसाने के साथ-साथ उनके दिल में खास जगह भी बना ली थी. अब तीनों सितारों को साथ देखना दिलचस्प होगा.
फिलहाल डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग चल रही है. इसमें अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं. अक्षय के साथ फिल्म में तब्बू भी नजर आएंगी. 25 साल बाद 'भूत बंगला' के जरिए अक्षय और तब्बू साथ काम कर रहे हैं. ये 14 साल में अक्षय और प्रियदर्शन की साथ में पहली फिल्म है.