
अमिताभ बच्चन की फिल्म मिस्टर नटवरलाल का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर राकेश कुमार का निधन हो गया है. राकेश, एक डायरेक्टर के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर भी थे. उनका निधन 10 नवंबर को मुंबई में हुआ. राकेश कुमार 81 साल के थे और कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे. निधन के बाद अब वो अपनी पत्नी और बेटा-बेटी को पीछे छोड़ गए हैं.
मुंबई में होगी प्रार्थना सभा
राकेश कुमार की याद में उनके परिवार ने 13 नवंबर 2022 को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है. मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5, लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट में ये प्रार्थना सभा शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगी. राकेश कुमार के निधन से उनका परिवार गमगीन है. साथ ही उनके चाहने वाले और करीबी खबर सुनकर शोक में डूब गए हैं.
राकेश कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ मिस्टर नटवरलाल के साथ-साथ खून पसीना, दो और दो पांच, याराना, जॉनी आई लव यू, दिल तुझको दिया, कौन जीता कौन हारा, कमांडर और सूर्यवंशी (1992) जैसी फिल्मों को बनाया था. इनमें से उन्होंने दिल तुझको दिया, कमांडर और कौन जीता कौन हारा को प्रोड्यूस भी किया था. साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की थी.
ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी फिल्म
मिस्टर नटवरलाल, अमिताभ बच्चन की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक थी. 1979 में आई इस फिल्म में बच्चन के साथ रेखा, कादर खान और अमजद खान नजर आए थे. फिल्म का नाम और मुख्य किरदार भारत के फेमस कॉनमैन नटवरलाल से प्रेरित था. ये फिल्म 70 और 80 के दशक में सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं बाद में इसे ब्लॉकबस्टर हिट का दर्जा दिया गया था.
बिग बी के साथ राकेश कुमार ने तीन और फिल्मों में काम किया था. इसमें खून पसीना, दो और दो पांच और कौन जीता कौन हारा शामिल हैं. राकेश कुमार की आखिरी फिल्म सलमान खान स्टारर सूर्यवंशी थी. इसमें सलमान के साथ अमृता सिंह, सईद जाफरी और एक्ट्रेस शीबा थे. 1992 में आई ये फिल्म फ्लॉप रही थी.