Advertisement

Disha Patani and Tiger Shroff breakup: टाइगर को लेकर क्या सोचती हैं दिशा? एक्ट्रेस ने दिया जवाब, बोलीं- वो मेरे लिए...

पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि दिशा और टाइगर अब रिलेशनशिप में नहीं हैं. टाइगर-दिशा पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली हैं. पर एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ के लिये जो कहा, वो उनके रिश्ते की दूसरी कहानी ही बयां कर रहा है.

टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

Disha Patani and Tiger Shroff breakup: एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों कई वजहों से हेडलाइंस में हैं. एक तरफ वो 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर उनके और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप पर कई बातें सामने आ रही हैं. ब्रेकअप की खबरों के बीच दिशा पाटनी ने बता दिया है कि उनके लिये टाइगर क्या मायने रखते हैं. 

Advertisement

टाइगर को लेकर क्या सोचती हैं दिशा?
पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि दिशा और टाइगर अब रिलेशनशिप में नहीं हैं. टाइगर-दिशा 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अब साथ नहीं हैं. यानी दोनों सिंगल हैं. इनका ब्रेकअप क्यों हुआ है. इसकी वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. 

हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में टाइगर और दिशा के ब्रेकअप को दोस्त ने कंफर्म किया है. टाइगर श्रॉफ के दोस्त का कहना है कि उन्हें कुछ हफ्ते पहले अपने दोस्त के ब्रेकअप के बारे में पता चला. हालांकि, बेक्रअप से टाइगर श्रॉफ के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. वो पहले की तरफ फोकस होकर अपना काम कर रहे हैं. वहीं अब Bollywood Hungama से बातचीत पर दिशा ने टाइगर को लेकर अपने दिल की बात शेयर की है. 

Advertisement

असल में बॉलीवुड हंगामा के रैपिड फायर राउंड में दिशा पाटनी से पूछा गया, अगर टाइगर, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर Mr. Universe 2022 में हिस्सा लेते हैं, तो विनर कौन होगा. इसके जवाब देने में दिशा ने बिल्कुल वक्त जाया नहीं किया और टाइगर का नाम ले दिया. दिशा कहती हैं कि पर्सनली मुझे वही सबसे अच्छे दिखते हैं. दिशा पाटनी का जवाब जानकर तो यही लग रहा है कि उनके और टाइगर के बीच ऑल इज वेल है. बाकी आगे देखते हैं कि क्या होता है. वर्क फ्रंट की बात करें, तो दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement